देश में हर माह बन रहीं 8 करोड़ Vaccine doses, लेकिन मई में लग पाएंगी सिर्फ 5 करोड़
Zee News
देश में कोरोना की रफ्तार थामने के लिए लगातार वैक्सीनेशन अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है और सभी व्यस्कों के टीकाकरण की शुरुआत हो चुकी है. लेकिन आए दिन राज्यों की ओर से वैक्सीन की कमी की शिकायतें भी आ रही हैं जिससे टीकाकरण अभियान प्रभावित हो रहा है.
नई दिल्ली: देश में कोरोना की रफ्तार थामने के लिए लगातार वैक्सीनेशन अभियान जोर-शोर से चलाया जा रहा है और सभी व्यस्कों के टीकाकरण की शुरुआत हो चुकी है. लेकिन आए दिन राज्यों की ओर से वैक्सीन की कमी की शिकायतें भी आ रही हैं जिससे टीकाकरण अभियान प्रभावित हो रहा है. ऐसे में वैक्सीन उत्पादन पर लेकर सवाल भी उठने शुरू हो चुके हैं. टाइम्स ऑफ इंडिया की रिपोर्ट के मुताबिक सरकार और वैक्सीन बनाने वाली कंपनियों के बीच ही आंकड़ों को लेकर संदेह है. भारत में फिलहाल 27 लाख वैक्सीन डोज प्रति दिन बनाई जा रही हैं जिसमें रूसी वैक्सीन स्पूतनिक शामिल नहीं है. इसके बावजूद मई के पहले तीन हफ्तों में औसतन 16.2 लाख डोज ही लगाई गई हैं.More Related News