देश में धीमी पड़ी कोरोना की रफ्तार, सामने आए 45 दिनों में सबसे कम मामले
Zee News
देश में कोरोना संक्रमण के मामलों में लगतार गिरावट देखने को मिल रही है. देश में शनिवार को बीते 45 दिनों के सबसे कम मामले सामने आए हैं.
नई दिल्ली: देश में एक दिन में कोविड-19 के 1,73,790 नए मामले सामने आए जो पिछले 45 दिनों में सबसे कम है. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के शनिवार सुबह तक के आंकड़ों के मुताबिक संक्रमण से प्रभावित होने वाले लोगों की कुल संख्या 2,77,29,247 हो गई है. India reports 1,73,790 new cases, 2,84,601 discharges & 3,617 deaths in last 24 hrs, as per Health Ministry संक्रमण दर में आई गिरावटMore Related News