देश में खतरनाक ढंग से बढ़ रहा है Coronavirus, इन 10 राज्यों में हैं 75 फीसदी मामले
Zee News
देश में नए सामने आए कोरोना के करीब 75 फीसदी मामले देश के 10 राज्यों में मिले हैं. अब केंद्र और राज्य सरकारें इन राज्यों में स्थिति को काबू करने के लिए हर संभव उपाय करने में जुटे हैं.
नई दिल्ली: देश में भले ही कोरोना वायरस (Coronavirus) को लेकर हाहाकार मचा हुआ हो लेकिन सच्चाई ये है कि इनमें से करीब 75 प्रतिशत मामले केवल 10 राज्यों में से हैं. बाकी के 18 राज्यों में केवल 25 प्रतिशत मामले डिटेक्ट हुए हैं और वे अब तक कोरोना के भीषण रूप से लगभग बचे हुए हैं. केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय (Ministry of Health) ने शनिवार को बताया कि कोरोना (Coronavirus) के सामने आए नए मामलों में से 74.15 फीसदी महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश और दिल्ली समेत कुल दस राज्यों से हैं. मंत्रालय ने कहा, ‘देश में सामने आए संक्रमण के कुल मामलों में से 74.15 फीसदी महाराष्ट्र, उत्तर प्रदेश, दिल्ली, कर्नाटक, केरल, छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, तमिलनाडु, गुजरात और राजस्थान से हैं.’ इनके अलावा बिहार और पश्चिम बंगाल में कोरोना संक्रमण के मामलों में तेजी देखी जा रही है.More Related News