देश में आपातकाल लागू होने के कारण मैं राजनीति में आया: नितिन गडकरी
AajTak
केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार को एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे. जहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वो देश में लगाए गए आपातकाल के खिलाफ दो सालों तक किए संघर्ष को नहीं भूलेंगे. इस दौरान उन्होंने अपने राजनीति में आने की पीछे की वजह का खुलासा किया है.
भारतीय जनता पार्टी के वरिष्ठ नेता नितिन गडकरी अपने बयानों को लेकर चर्चा में रहते हैं. अब उन्हें अपने राजनीति में आने की पीछे की वजह का खुलासा किया है. उन्होंने बताया कि देश में आपातकाल लागू होने की वजह से मैं राजनीति में आया हूं.
दरअसल, केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी मंगलवार को एक निजी कार्यक्रम में पहुंचे थे. जहां उन्होंने लोगों को संबोधित करते हुए कहा कि वो देश में लगाए गए आपातकाल के खिलाफ दो सालों तक किए संघर्ष को नहीं भूलेंगे. इस दौरान उनके परिवार के कई सदस्यों को भी जेल भेज दिया गया था और मेरे राजनीति में आने की वजह भी देश में आपातकाल लागू होना ही था.
नानाजी देशमुख की बातचीत को किया याद
उन्होंने अपने संबोधन में आगे आरएसएस के दिग्गज नेता नानाजी देशमुख और अखबार कारोबारी के साथ अपनी मुलाकात को याद करते हुए नितिन गडकरी ने कहा, 'रामनाथ गोयनका ने लोकतंत्र के प्रति अपनी प्रतिबद्धता बरकरार रखी और अपना संघर्ष जारी रखा, लेकिन उन्हें भी आपातकाल का विरोध करने की कीमत चुकानी पड़ी थी. उनके साथ-साथ कई लोगों को इसकी कीमत चुकानी पड़ी.
नागपुर से सांसद हैं नितिन गडकरी
आपको बता दें कि नितिन गडकरी महाराष्ट्र की नागपुर लोकसभा सीट से सांसद हैं. वह इस सीट से 2014 और 2019 के लोकसभा चुनाव में शानदार जीत हासिल कर चुके हैं. अब बीजेपी ने उन्हें आगामी लोकसभा चुनाव में भी नागपुर सीट से अपना उम्मीदवार घोषित कर दिया है.
अजरबैजान एयरलाइंस का एम्ब्रेयर E190AR विमान बाकू से रूस के चेचन्या जा रहा था. विमान में 67 लोग सवार थे, जिनमें से 42 लोगों की मौत हो गई. इस घटना में 25 लोग बचने में सफल रहे. स्थानीय अधिकारियों और घटनास्थल से प्राप्त वीडियो के मुताबिक, कैस्पियन सागर तट पर कजाकिस्तान के अक्तौ शहर के पास हुए विमान हादसे में पहले बचावकर्मियों की तत्परता से कई लोगों को बचा लिया गया.
दिल्ली क्राइम ब्रांच ने फर्जी पुलिस अधिकारी बनकर लोगों को ठगने वाले हनी ट्रैप गैंग का पर्दाफाश किया है. गैंग के तीन सक्रिय सदस्य गिरफ्तार हुए हैं. इनमें से दो आरोपी पहले से ही बिंदापुर थाने में दर्ज हनी ट्रैप मामले में वांछित थे. पुलिस ने इनके पास से फर्जी आईडी कार्ड, दिल्ली पुलिस की वर्दी और अन्य सामान बरामद किया है.