देश के नाम की गलत स्पेलिंग देखकर विदेशी डिप्लोमैट ने NDMC से कह दी ये बात
AajTak
एनडीएमसी एरिया के अंतर्गत वाले सिंगापुर हाई कमीशन के साइन बोर्ड पर सिंगापुर की स्पेलिंग में गलती हो गई है. ये गलती एनडीएमसी की तरफ से की गई है. इसमें सिंगापुर की स्पेलिंग 'Singapore' की जगह Singapur कर दिया है.
नई दिल्ली म्युनिसिपल कॉर्पोरेशन (NDMC) अक्सर मुगलकालीन सड़कों के नाम बदले जाने के बाद चर्चाओं में आता है, लेकिन एक बार फिर NDMC को लेकर लोग चर्चा कर रहे हैं. हालांकि इस बार किसी सड़क का नाम नहीं बदला गया है, बल्कि उच्चायोग के नाम की स्पेलिंग में गलती हो गई है.
दरअसल, एनडीएमसी एरिया के अंतर्गत वाले सिंगापुर हाई कमीशन के साइन बोर्ड पर सिंगापुर की स्पेलिंग में गलती हो गई है. ये गलती एनडीएमसी की तरफ से की गई है. इसमें सिंगापुर की स्पेलिंग 'Singapore' की जगह Singapur कर दिया है. जिसको लेकर सोशल मीडिया पर सिंगापुर के हाई कमिश्नर wong ने ध्यान आकर्षित कराया है.
हाई कमिश्नर Wong ने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा पहले स्पेलिंग की जांच कर लेना हमेशा बेहतर होता है (It is always good to spell check first). सिंगापुर हाई कमीशन की इस चुटकी के बाद जब इसकी पड़ताल की गई तो उच्चायोग के बाहर लगे इस साइन बोर्ड पर साफ तौर पर स्पेलिंग मिस्टेक नजर आई.
वोंग के अलावा कई एक्स यूजर्स ने इस पर प्रतिक्रिया दी है. एक यूजर ने लिखा कि कानपुर, नागपुर की तरह ही सिंगापुर कर दिया है. जबकि एक यूजर ने लिखा है कि यह दिलचस्प है क्योंकि जिस देश के नाम के अंत में 'Pore' है, उसे भारतीय शहरों के नाम की तर्ज पर 'पुर' कर दिया गया. जैसे 'कानपुर'.
क्या है NDMC का कहना?
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मध्य प्रदेश के खजुराहो में केन-बेतवा राष्ट्रीय नदी जोड़ो परियोजना का शिलान्यास किया. इसके साथ ही उन्होंने ओंकारेश्वर फ्लोटिंग परियोजना का लोकार्पण और 1153 अटल ग्राम सुशासन भवनों का भूमि पूजन किया. पीएम ने अटल बिहारी वाजपेयी के सौवें जन्मदिन पर स्टाम्प और सिक्का जारी किया. देखें वीडियो.
केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को भारत रत्न देने की मांग की है. इस पर आरजेडी ने तीखी प्रतिक्रिया दी है. आरजेडी का कहना है कि बीजेपी नीतीश कुमार को लुभाने के लिए यह मांग कर रही है.आरजेडी ने यह भी कहा कि यह मांग सिर्फ चुनाव तक के लिए है और चुनाव के बाद बीजेपी का रवैया बदल सकता है. VIDEO
दिल्ली दंगों के आरोपी शाहरुख पठान के परिवार से AIMIM के प्रतिनिधिमंडल ने मुलाकात की. AIMIM दिल्ली अध्यक्ष शोएब जमाल ने संकेत दिया कि यदि परिवार और स्थानीय लोग चाहें तो पार्टी शाहरुख को चुनाव लड़वाने को तैयार है. इससे पहले AIMIM ने दंगों के एक अन्य आरोपी ताहिर हुसैन को टिकट दिया था. BJP ने इस पर कहा कि दिल्ली की जनता दंगाइयों को बर्दाश्त नहीं करेगी.
हल्ला बोल के इस खास संस्करण में चर्चा बिहार में 2025 का किंग कौन होगा पर है. लोकसभा चुनाओं में मोदी सरकार की हैट्रिक लगाने के बाद NDA बनाम इंडिया गठबंधन की जो लड़ाई है वो अभी टू-टू पर ड्रॉ है. क्योंकि दो राज्य इंडिया ने जीते दो राज्य इंडिया गठबंधन ने जीते हैं. अब नए साल यानी 2025 में पहले दिल्ली में विधानसभा चुनाव होना है और उसके बाद बिहार में विधानसभा चुनाव की बिसाद बिचने लगेगी. देखें वीडियो.
कजाकिस्तान में अजरबैजान एयरलाइंस का विमान पक्षी की टक्कर के बाद क्रैश हो गया, जिसमें 42 लोग मारे गए. विमान ने करीब एक घंटे तक लैंडिंग की कोशिश की लेकिन पायलट इसमें विफल रहे. इस बीच जीपीएस में गड़बड़ी की बात भी सामने आ रही है, लेकिन अभी स्पष्ट वजह सामने नहीं आई है. खासकर ग्रोज्नी के पास जीपीएस जैमिंग का संदेह है.