देश के कारखानों ने अप्रैल में लिखी तरक्की की इबारत! मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर ने की लगभग 200% की ग्रोथ
AajTak
सरकार ने अप्रैल के औद्योगिक उत्पादन आंकड़े शुक्रवार को जारी कर दिए. देश के फैक्टरी उत्पादन में इस साल उल्लेखनीय वृद्धि दर्ज की गई है, जबकि मैन्युफैक्चरिेंग सेक्टर की ग्रोथ करीब 200% रही है.
कोरोना की दूसरी लहर के जोर पकड़ने से पहले देश के उद्योग-धंधों ने अपनी रफ्तार पकड़ ली थी. शुक्रवार को जारी अप्रैल के औद्योगिक उत्पादन आंकड़े भी इसकी झलक दिखाते हैं. जहां मैन्युफैक्चरिंग सेक्टर के उत्पादन की ग्रोथ करीब 200% रही है. इतना बढ़ा औद्योगिक उत्पादन सरकार ने शुक्रवार को औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) के आंकड़े जारी कर दिए. अप्रैल में देश की इंडस्ट्रियल प्रोडक्शन ग्रोथ 134.4% रही है. हालांकि इसकी मुख्य वजह पिछले साल का लॉकडाउन है जब अप्रैल में देशभर की फैक्ट्रियां बंद थीं. इससे पहले मार्च 2021 में देश के औद्योगिक उत्पादन की वृद्धि दर 22.4% थी. जबकि अप्रैल 2020 में इसमें 57.3% की भारी गिरावट देखी गई थी.More Related News
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.21 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 18 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.