देशभर में 28 हाईवे पर रनवे बनाने की तैयारी, जंग के दौरान फाइटर जेट भर सकेंगे उड़ान
Zee News
जी न्यूज के पास उन सभी 28 लोकेशन की एक्सक्लूसिव जानकारी हैं जहां ये नेशनल हाईवे बनाये जा रहे हैं. इन सभी एयरस्ट्रिप्स की लंबाई और डिजाइन उस हिसाब से तय की गई हैं जहां बड़े फाइटर एयरक्राफ्ट से लेकर विमान भी उतारे जा सकें.
नई दिल्ली: देश के सीमावर्ती इलाकों पर बने वायु सेना के फॉरवर्ड एयर बेस पर युद्ध के दौरान दुश्मन के फाइटर जेट्स के हमले का खतरा हमेशा बना रहता है. दुश्मन इस कोशिश में रहता है कि रनवे को तबाह कर दिया जाए जिससे हमारे फाइटर जेट्स उड़ान न भर सकें. लेकिन अब ऐसा नहीं होगा. वायु सेना को अब 28 ऐसे रनवे मिलेंगे जो हाईवे पर होंगे और किसी भी मुश्किल हालात में वो इसका इस्तेमाल कर सकेंगे. जी न्यूज के पास उन सभी 28 लोकेशन की एक्सक्लूसिव जानकारी हैं जहां ये नेशनल हाईवे बनाये जा रहे हैं. इन सभी एयरस्ट्रिप्स की लंबाई और डिजाइन उस हिसाब से तय की गई हैं जहां बड़े फाइटर एयरक्राफ्ट से लेकर विमान भी उतारे जा सकें. सड़क परिवहन मंत्रालय के सूत्रों ने बताया कि फ्लाइट लैंड करते समय हाईवे को दोनो तरफ से बंद करने से लेकर जरूरी सेफ्टी प्रोटोकॉल का भी विशेष ख्याल रखा जा रहा है जिससे ट्रैफिक बाधित न हो.More Related News