'देवरा' ने एक हफ्ते में की पुष्पा-बाहुबली से बेहतर कमाई, हाफ सेंचुरी लगाने को तैयार जूनियर एनटीआर की फिल्म
AajTak
गांधी जयंती के नेशनल हॉलिडे ने फिल्म को संभाला जरूर, मगर अब गुरुवार की रिपोर्ट्स इशारा कर रही हैं कि 'देवरा' के लिए जनता की एक्साइटमेंट एक ही हफ्ते में थमने लगी है. मगर एक पॉजिटिव चीज ये है कि हिंदी में 'देवरा' को जमकर प्यार मिल रहा है.
जूनियर एनटीआर की फिल्म 'देवरा' ने पिछले शुक्रवार बॉक्स ऑफिस पर धुआंधार शुरुआत की थी और सारे अनुमानों से बेहतर कलेक्शन किया था. पहले वीकेंड में जबरदस्त कमाई करने के बाद वर्किंग डेज में फिल्म कमजोर पड़ने लगी और जूनियर एनटीआर की पक्की तेलुगू ऑडियंस में भी फिल्म का क्रेज कम हुआ.
गांधी जयंती के नेशनल हॉलिडे ने फिल्म को संभाला जरूर, मगर अब गुरुवार की रिपोर्ट्स इशारा कर रही हैं कि 'देवरा' के लिए जनता की एक्साइटमेंट एक ही हफ्ते में थमने लगी है. मगर एक पॉजिटिव चीज ये है कि हिंदी में 'देवरा' को जमकर प्यार मिल रहा है और जूनियर एनटीआर का स्टारडम जलवा बिखेर रहा है.
ठंडा पड़ता 'देवरा' का भौकाल पहले 3 दिन में ही 170 करोड़ से ज्यादा नेट कलेक्शन कर चुकी 'देवरा' की कमाई सोमवार से ही गिरने लगी. रिलीज के सातवें दिन, यानी गुरुवार को ही जूनियर एनटीआर की फिल्म का इंडिया कलेक्शन डबल डिजिट से नीचे चला गया है. ट्रेड रिपोर्ट्स में अनुमान बता रहे हैं कि 'देवरा' ने गुरुवार को 8-9 करोड़ रुपये के करीब कलेक्शन किया है. फिल्म का नेट इंडिया कलेक्शन एक हफ्ते में 230 करोड़ से कम ही है.
दिलचस्प बात ये है कि नॉर्थ इंडिया के हिंदी मार्केट्स में अपनी डबिंग फिल्मों और फिर RRR के जरिए खूब पॉपुलर हुए एनटीआर को यहां फायदा हो रहा है. जहां एनटीआर की घरेलू तेलुगू मार्किट में 'देवरा' का कलेक्शन गिर रहा है, वहीं हिंदी में फिल्म लगातार सॉलिड बनी हुई है.
हिंदी में 'देवरा' का जलवा बुधवार को गांधी जयंती के नेशनल हॉलिडे से हुए फायदे के बाद 'देवरा' (हिंदी) ने 6 दिन में 45 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार कर लिया था. अब अनुमान कहते हैं कि गुरुवार को फिल्म ने 3-4 करोड़ रुपये की रेंज में कलेक्शन किया है. फाइनल आंकड़े सामने आने पर 7 दिन में 'देवरा' (हिंदी) का कलेक्शन 50 करोड़ के बहुत करीब पहुंचा नजर आएगा.
'देवरा' ने हिंदी में जैसी कमाई की है, वो हिंदी में ही धमाल मचाने वाली कई साउथ फिल्मों से बेहतर है. 2015 में देशभर के सिनेमा लवर्स को क्रेजी बना देने वाली 'बाहुबली' ने हिंदी वर्जन से पहले हफ्ते में 46.77 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. अब 'देवरा' ने इसे पीछे छोड़ दिया है.
बीते साल बॉलीवुड की फिल्म 'बड़े मियां छोटे मियां' जिसमें अक्षय कुमार और टाइगर श्रॉफ शामिल थे. फिल्म में मानुषी छिल्लर और अलाया एफ भी मेन लीड में शामिल थीं. हाल ही में एक्ट्रेस अलाया एफ ने एक इंटरव्यू में फिल्म को लेकर बात की है. उन्होंने बताया कि कैसे उस फिल्म ने उन्हें सही फिल्में चुनने के लिए सीख दी.
कुछ दिनों पहले बॉलीवुड के लेजेंडरी फिल्ममेकर राज कपूर का 100वां जन्मदिवस मनाया गया था. इवेंट में पूरा कपूर खानदान मौजूद था. उस मोमेंट से एक वीडियो बहुत तेजी से वायरल हुआ जिसमें रणबीर और सैफ की तुलना की गई. सैफ को परफेक्ट पति बताया गया, रणबीर को लोगों ने खूब ट्रोल किया. अब आलिया ने इसपर रिएक्ट किया है.
साल 2019 में आई हॉलीवुड की फिल्म 'द लायन किंग' की कहानी हम सभी को पता है. उस फिल्म में एक महान राजा मुफासा को दिखाया गया था जिसकी बहुत दुखद मौत हो जाती है. उस फिल्म में मुफासा की कहानी आखिर क्या है इसके बारे में नहीं बताया गया था. लेकिन अब, आप लोगों को मुफासा की कहानी के बारे में जानने का मौका मिलेगा क्योंकि आज थिएटर्स में 'मुफासा: द लायन किंग' रिलीज हो गई है. कैसी है फिल्म? पढ़ें रिव्यू.
मनोज बाजपेयी ने बताया कैसे मानव कौल की गलती से हुआ था खतरनाक एक्सीडेंट, 'उसे आज भी गालियां देता हूं'
मानव कौल तब मनोज बाजपेयी को छेड़ते रहते थे क्योंकि उन्होंने कहा था- 'मैंने सुना कि तुझे ड्राइविंग नहीं आती है, तो तू आराम से चलाना.' लेकिन मानव, मनोज की बात मानने की बजाय अपनी ड्राइविंग से उनके साथ मजाक करने लगे, उन्हें डराने लगे.