देवदास के 19 साल: 12 करोड़ में बना चंद्रमुखी का कोठा, पारो के लिए आईं 600 साड़ियां, ऐसे बनी देवदास
AajTak
फिल्म में ऐश्वर्या राय, शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित तीन सबसे अहम किरदार थे, जिन्होंने पारो, देव और चंद्रमुखी को अपने अभिनय के जरिए जीवंत कर दिया था. फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली के निर्देशन की भी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. आज फिल्म के 19 साल पूरे होने पर हम आपको इसकी कुछ दिलचस्प फैक्ट्स से परिचय करवाएंगे.
संजय लीला भंसाली की मैग्नम ओपस फिल्म देवदास को 19 साल पूरे हो गए हैं. देवदास फिल्म के हर किरदार से लेकर इसके ग्रैंड सेट ने दर्शकों के दिल में गहरी छाप छोड़ी है. फिल्म में ऐश्वर्या राय, शाहरुख खान और माधुरी दीक्षित तीन सबसे अहम किरदार थे, जिन्होंने पारो, देव और चंद्रमुखी को अपने अभिनय के जरिए जीवंत कर दिया था. फिल्म के निर्देशक संजय लीला भंसाली के निर्देशन की भी जितनी तारीफ की जाए उतनी कम है. आज फिल्म के 19 साल पूरे होने पर हम आपको इसकी कुछ दिलचस्प फैक्ट्स से परिचय करवाएंगे. साल 2002 तक हिंदी सिनेमा में जितनी भी फिल्में बनीं उनमें देवदास सबसे महंगी फिल्म थी. इसके सेट, कॉस्ट्यूम, सितारों की फीस से लेकर सपोर्टिंग आर्टिस्ट आदि पर पानी की तरह पैसे बहाए गए थे. इतने पैसे लगाने का परिणाम ही ये मैग्नम ओपस फिल्म थी, जिसकी हर बारीकी का संजय ने ध्यान रखा.छावा के ट्रेलर लॉन्च इवेंट पर रश्मिका इमोशनल हो गईं, उन्होंने विक्की की तो तारीफ की ही, साथ ही ये भी बताया कि उन्हें ये रोल कैसे मिला था. रश्मिका कुछ दिन पहले ही एक हादसे का शिकार हुई थी, उनकी एक टांग में फ्रैक्चर है. बावजूद इसके उन्होंने ट्रेलर लॉन्च इवेंट को अटेंड किया और ग्रेसफुली मीडिया से बात की.
सैफ अली खान की तेज रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है.
सैफ अली खान की तेज़ रिकवरी ने राजनीतिक हलचल मचा दी है. लीलावती अस्पताल से महज 5 दिनों में डिस्चार्ज होने पर शिवसेना नेताओं ने सवाल उठाए हैं. संजय राउत और संजय निरुपम ने सैफ की फिटनेस पर शंका जताई है. ढाई इंच लंबे चाकू से हुए हमले के बाद इतनी जल्दी ठीक होने पर नेताओं ने इसे 'मेडिकल चमत्कार' करार दिया है. हालांकि, सैफ के हाथ और गर्दन पर अभी भी बैंडेज दिखाई दे रहे हैं. क्या वाकई में सैफ की रिकवरी इतनी तेज़ है या फिर कुछ और है सच्चाई?