
'दृश्यम 2' ने पहले वीकेंड की कमाई से बना डाले धमाकेदार रिकॉर्ड, 5 दिन में 'राम सेतु' का टोटल कलेक्शन करेगी पार!
AajTak
अजय देवगन की फिल्म 'दृश्यम 2' शुक्रवार को थिएटर्स में रिलीज हुई. पहले दिन फिल्म को एक सॉलिड स्टार्ट मिला और अगले दो दिन में फिल्म ने जैसी कमाई की है, उसकी उम्मीद किसी को नहीं थी. पहले वीकेंड में ही 'दृश्यम 2' ने इतना शानदार बॉक्स ऑफिस कलेक्शन किया है कि कई रिकॉर्ड टूट गए हैं.
2022 में अजय देवगन की दो फिल्में 'रनवे 34' और 'थैंक गॉड' बॉक्स ऑफिस पर कुछ कमाल नहीं कर पाईं और फ्लॉप हो गईं. मगर अब अजय की तीसरी फिल्म ने एक ही बार में बॉक्स ऑफिस का सूखा दूर कर दिया है. 18 नवंबर, शुक्रवार को 'दृश्यम 2' थिएटर्स में रिलीज हुई और क्रिटिक्स की तारीफ़ के साथ फिल्म को शानदार कलेक्शन भी मिला. अजय की फिल्म को इस साल की दूसरी सबसे बड़ी ओपनिंग मिली और पहले दिन 15.38 करोड़ रुपये का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन हुआ.
शनिवार को 'दृश्यम 2' को जबरदस्त जंप मिला और फिल्म ने 21.59 करोड़ रुपये कमाए. दो दिन में ही फिल्म ने 36 करोड़ से ज्यादा कमा डाले और अनुमान लगाने वालों को हैरान कर दिया. अब रविवार की बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट्स आ चुकी हैं जो बताती हैं कि 'दृश्यम 2' का बॉक्स ऑफिस सफ़र बहुत जोरदार होने वाला है.
2022 का दूसरा टॉप वीकेंड अजय देवगन की फिल्म ने रविवार को 27.17 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है. इसके साथ पहले 3 दिन यानी ओपनिंग वीकेंड में फिल्म का टोटल कलेक्शन 64.14 करोड़ रुपये हो चुका है. 'दृश्यम 2' एक थ्रिलर फिल्म है और बॉलीवुड का पैटर्न रहा है कि ऐसी फिल्में कमाई तो करती हैं, मगर बड़े बड़े बॉक्स ऑफिस रिकॉर्ड नहीं बनाया करतीं. 'दृश्यम 2' इस ट्रेंड को तोड़ रही है और इसका ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन थ्रिलर फिल्मों के लिए एक मील का पत्थर साबित होने वाला है.
इस साल की बात करें तो अभी तक सबसे बड़ा ओपनिंग वीकेंड रणबीर कपूर की 'ब्रह्मास्त्र' के नाम है, जिसने पहले 3 दिन में 120.75 करोड़ रुपये कमाए थे. 2022 में बॉलीवुड के टॉप 5 की लिस्ट में, सीधा दूसरे नंबर पर एंट्री मारते हुए 'राम सेतु' और 'भूल भुलैया 2' जैसी फिल्मों को पीछे छोड़ दिया. ये लिस्ट कुछ इस तरह है:
1. ब्रह्मास्त्र - 120.75 करोड़ रुपये 2. दृश्यम 2 - 64.14 करोड़ रुपये 3. भूल भुलैया 2 - 55.96 करोड़ रुपये 4. राम सेतु - 55.48 करोड़ रुपये 5. सम्राट पृथ्वीराज - 39.40 करोड़ रुपये
अजय देवगन के टॉप ओपनिंग वीकेंड 'दृश्यम 2' स्टार अजय देवगन के करियर का सबसे बड़ा ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन 2017 में रिलीज हुई 'गोलमाल अगेन' से आया था. रोहित शेट्टी के साथ उनकी इस कॉमेडी फिल्म ने पहले वीकेंड में 87.60 करोड़ रुपये कमाए थे. अजय के टॉप 5 ओपनिंग कलेक्शन की लिस्ट में 'दृश्यम 2' चौथे नंबर पर पहुंची है. अजय के करियर के बेस्ट ओपनिंग वीकेंड कलेक्शन कुछ इस तरह हैं:

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.