दूल्हा-दुल्हन ने मारे एक-दूसरे को चांटे ही चांटे, Sunil Grover वीडियो देख बोले- 36 के 36 गुण मिलते हैं इनके
AajTak
वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा कैमरामैन को ठीक कर रहा है और होने वाली पत्नी उन्हें मिठाई खिलाने की कोशिश में जुटी नजर आ रही हैं. इतनी ही देर में पत्नी अपना आपा खो बैठती हैं और दूल्हे को चांटा मार देती हैं.
कुछ दिनों पहले सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था, जिसमें दूल्हा-दुल्हन एक-दूसरे को थप्पड़ ही थप्पड़ मारते नजर आ रहे थे. इंटरनेट पर यह कई-कई बार देखा गया. लोगों को यह पसंद भी आया. इसी बीच कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर (Sunil Grover) की नजर भी इस वीडियो पर पड़ी. वह इस मजेदार वीडियो को सोशल मीडिया पर शेयर करने से रह नहीं पाए. इसके साथ ही जो कॉमेडियन ने रिएक्शन दिया, वह भी देखने लायक था.
सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो वीडियो में आप देख सकते हैं कि दूल्हा कैमरामैन को ठीक कर रहा है और होने वाली पत्नी उन्हें मिठाई खिलाने की कोशिश में जुटी नजर आ रही हैं. इतनी ही देर में पत्नी अपना आपा खो बैठती हैं और दूल्हे को चांटा मार देती हैं. दूल्हे से भी सहा नहीं जाता, वह पलटवार करते हुए दुल्हन को थप्पड़ जड़ देते हैं. इसी बीच दुल्हन, दूल्हे के चेहरे पर मिठाई लगा देती हैं. दोनों के बीच थप्पड़ मारने का खेल शुरू हो जाता है और यह वीडियो कैमरे में कैद हो जाता है. इस पूरे मामले में एक महिला इस पूरे ड्रामे को काफी एन्जॉय करती नजर आती हैं.
दरअसल, यह वीडियो एक कॉमेडी फिल्म 'मैथली' का है जो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. इसपर कॉमेडियन सुनील ग्रोवर की जब नजर पड़ी तो उन्होंने इसे री-शेयर करते हुए लिखा, "गुस्सा न किया करो. अभी तो लाइफ शुरू हुई है. वैसे 36 के 36 गुण मिलते हैं इनके." सुनील ग्रोवर के इस वीडियो पर एक्टर हितेन तेजवानी और अभिषेक बनर्जी ने रिएक्ट करते हुए हंसने वाली इमोजी पोस्ट की है.
सर्जरी के बाद पहली बार Sunil Grover ने किया लाइव परफॉर्म, डॉ. गुलाटी के गेटअप में आए नजर
कुछ महिनों पहले सुनील ग्रोवर की बायपास सर्जरी हुई है. दरअसल, शूटिंग के दौरान उन्हें हार्ट अटैक आ गया था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. वहां उन्हें पता चला था कि उनकी हार्ट की नर्व्ज ब्लॉक्ड हैं, जिसके बाद आनन-फानन में कॉमेडियन की सर्जरी हुई. वह अब पहले से काफी बेहतर हैं और काम पर भी वापसी कर चुके हैं.
गुल्लक में हुआ छिनैती सीन रियल लाइफ से था प्रेरित, 'अन्नू की मम्मी' गीतांजलि कुलकर्णी ने किया खुलासा
साहित्य आजतक 2024 में टीवीएफ अरिजिनल्स के हेड श्रेयांश पांडे, एक्ट्रेस एहसास चन्ना और एक्ट्रेस गीतांजलि कुलकर्णी ने बातचीत की. सेशन के मॉडरेटर निखिल नाज रहे, जिन्होंने तीनों सितारों से उनके शो को लेकर मजेदार सवाल किए. सेशन के दौरान एहसास और गीतांजलि ने ऑडियंस के सवाल के जवाब भी दिए और अपने कुछ पर्सनल एक्सपीरिएंस शेयर किए.
Sahitya Aajtak 2024: आजतक पर एक्टर जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ मल्होत्रा, बताईं कई अनसुनी बातें
Sahitya Aajtak 2024: दिल्ली में 'साहित्य आजतक 2024' का मंच तीसरे दिन भी सजा. जिसमें 'OTT कहानियों से सिनेमा तक' सेशन में बॉलीवुड एक्टर आमिर खान के बेटे जुनैद खान और डायरेक्टर सिद्धार्थ पी मल्होत्रा ने शिरकत की. इस दौरान दोनों ने अपने फ़िल्मी करियर पर विस्तार से बात की. साथ ही कई अनसुनी बातें भी शेयर की. देखें ये वीडियो.
साहित्य आजतक में रवि ने बताया कि 34 साल के करियर में मैंने अपनी पहचान की लड़ाई लड़ी. सारी भाषाओं की फिल्में की, टीवी पर भी देखा. फिर किरण राव मेरी जिंदगी में आईं, जिन्होंने मुझे लापता लेडीज दी. अब जो दिख रहा है ये रवि किशन इसके पीछे बहुत स्ट्रगल रहा है. अब जिसे आप मुंबई कहते हैं उस बॉम्बे की सड़कों को चप्पलों में छान मारा है.