दुबई में रमजान के लिए बनाए गए नए नियम, अब रखना होगा इन बातों का ख्याल
Zee News
दुबई सरकार (Dubai government) के नए नियमों के तहत, ईशा की अज़ान के पांच मिनट के बाद ही नमाज के लिए जमात खड़ी हो जाएगी. उसके अलावा तरावीह और ईशा की नामज के बीच ज्यादा से ज्यादा 30 मिनट का वक्फा होगा.
दुबई: अगले ही हफ्ते से दुनिया भर में रमज़ान का आग़ाज़ होने वाला है. इसके लिए हर मुल्क की मुकूमतें अपने अपने एतबार से नमाजियों को कोरोना संक्रमण से बचाने के लिए नियम बना रही हैं. इसी कड़ी में दुबई की सरकार ने रमजान के महीने में मस्जिदों में नमाजियों के नए नियम बनाए हैं. अजान के पांच मिनट बाद जमात खड़ी हो जाएगी दुबई सरकार के नए नियमों के तहत, ईशा की अज़ान के पांच मिनट के बाद ही नमाज के लिए जमात खड़ी हो जाएगी. उसके अलावा तरावीह और ईशा की नामज के बीच ज्यादा से ज्यादा 30 मिनट का फासला होगा. तरावीह की नमाज के तुरंत बाद मस्जिदों को बंद कर दिया जाएगा.More Related News