दुनिया में सबसे अमीर की कुर्सी पक्की, इस कंपनी ने रचा इतिहास, मार्केट वैल्यू 500 बिलियन डॉलर के पार!
AajTak
महंगाई के बावजूद महंगे सामानों की बिक्री बढ़ने से LVMH ने ये मुकाम हासिल किया है. चीन जैसे बड़ी वॉल्यूम वाले मार्केट के अलावा यूरो में आई तेजी भी कंपनी की वैल्यू को बढ़ाने में मददगार साबित हुई है.
कोरोना (Corona) के बाद दुनियाभर में लग्जरी सामानों की खरीदारी के ट्रेंड में बढ़ोतरी हुई है. इसका फायदा दुनिया के सबसे रईस शख्स बर्नाड अरनॉल्ट की कंपनी लुई विटॉन यानी LVMH को मिला है. लुई विटॉन (Louis Vuitton) अब यूरोप की पहली कंपनी बन गई है जिसकी मार्केट वैल्यू 500 अरब डॉलर से ज्यादा हो गई है. महंगाई के बावजूद महंगे सामानों की बिक्री बढ़ने से LVMH ने ये मुकाम हासिल किया है. चीन जैसे बड़ी वॉल्यूम वाले मार्केट के अलावा यूरो में आई तेजी भी कंपनी की वैल्यू को बढ़ाने में मददगार साबित हुई है.
24 अप्रैल को बनाया LVMH ने रिकॉर्ड 24 अप्रैल को ट्रेडिंग के दौरान LVMH के शेयरों में 90 यूरो सेंट्स का उछाल आया और ये 902 यूरो यानी 997 डॉलर के भाव पर पहुंच गए. इसके बाद कंपनी की मार्केट कैप बढ़कर आधा ट्रिलियन डॉलर हो गई. इसके बाद कंपनी के शेयर 2023 में अबतक 30 फीसदी तक उछल गए हैं. इस बढ़ोतरी के चलते ही अप्रैल में LVMH दुनिया की टॉप 10 कंपनियों में शामिल हो गई थी. उस वक्त कंपनी ने अपने जनवरी-मार्च के नतीजों का ऐलान किया था और कंपनी ने उम्मीद से बेहतर प्रदर्शन करते हुए पहली तिमाही में 17 फीसदी ज्यादा बिक्री की थी.
बर्नाड अरनॉल्ट (Bernard Arnault) की पहली पोजीशन ज्यादा मजबूत हुई LVMH के 500 अरब डॉलर की मार्केट कैप पर पहुंचने से कंपनी के बर्नाड अरनॉल्ट की नेटवर्थ (Bernard Arnault Net worth) में भी बढ़ोतरी हुई है. ब्लूमबर्ग बिलियनेयर इंडेक्स के मुताबिक कंपनी में उनका स्टेक अब बढ़कर 212 अरब डॉलर हो गया है. इसकी वजह से अरनॉल्ट ना अब केवल दुनिया के सबसे अमीर शख्स के तौर पर अपनी पोजीशन को बरकरार रखेंगे बल्कि वो दूसरे सबसे अमीर शख्स और टेस्ला के CEO एलोन मस्क से 47 अरब डॉलर ज्यादा नेटवर्थ के मालिक हो गए हैं.
महंगे ब्रांड्स की बढ़ी मांग LVMH अकेला ऐसा ब्रांड नहीं है, जिसकी मार्केट वैल्यूएशन में तेजी आई है. अप्रैल में कंपनी की सबसे बड़ी प्रतिद्वंदी Hermès International की पहली तिमाही की बिक्री में भी 23 फीसदी का रिकॉर्ड उछाल आया था. Balenciaga और Gucci की मालिकाना हक वाली कंपनी Kering और Burberry के शेयरों में भी जोरदार उछाल आया था.
LVMH के ब्रांड्स की बात करें तो कंपनी के पिटारे में Bulgari, TAG Heuer, Christian Dior, Stella McCartney, Louis Vuitton bags और Moet & Chandon Champagne जैसे नामचीन ब्रांड्स शामिल हैं जिनकी संपन्न लोगों में जबरदस्त डिमांड है.
Petrol-Diesel Prices Today: इंटरनेशनल मार्केट में कच्चे तेल के दाम एक बार फिर से बढ़ने लगे हैं, आज ब्रेंट क्रूड 71.21 डॉलर प्रति बैरल है, जबकि WTI क्रूड 67.06 डॉलर प्रति बैरल पर कारोबार कर रहा है. वहीं, भारत की बात करें तो सरकारी तेल कंपनियों ने आज 18 नवंबर, 2024 को भी सभी महानगरों में पेट्रोल और डीजल की कीमतें स्थिर ही रखी हैं.