दुनिया में तेजी से Global Warming बढ़ा रहे AC, धरती को पहुंच रहे ये नुकसान
Zee News
कोरोना महामारी के बीच मौसम की नाराजगी भी लोगों को झेलनी पड़ रही है. एशिया, यूरोप, अफ्रीका, अमेरिका, चीन और रूस समेत तमाम देशों में मौसम का प्रचंड रूप देखा जा सकता है. एसी के इस्तेमाल से बढ़ रही ग्लोबल वार्मिंग भारत में उमस भरी गर्मी ने बुरा हाल कर रखा है.
नई दिल्ली: कोरोना महामारी के बीच मौसम की नाराजगी भी लोगों को झेलनी पड़ रही है. एशिया, यूरोप, अफ्रीका, अमेरिका, चीन और रूस समेत तमाम देशों में मौसम का प्रचंड रूप देखा जा सकता है. भारत में उमस भरी गर्मी ने बुरा हाल कर रखा है. मानसून आने के बाद भी देश के कई हिस्से बारिश का इंतजार कर रहे हैं. ऐसी उमस भरी गर्मी से बचने के लिए घरों में AC का इस्तेमाल काफी बढ़ गया है. अब लोगों की यही आदत उनके लिए आफत बन गई है. गर्मी से राहत पाने के लिए हम जिस एसी का इस्तेमाल कर रहे है. उसका ज्यादा इस्तेमाल ग्लोबल वॉर्मिंग (Global Warming) बढ़ा रही है. जिससे पूरा वातावरण तेजी से गर्म हो रहा है.More Related News