दुनिया के चौथे सबसे अमीर शख्स बने Mark Zuckerberg, 201 बिलियन डॉलर के साथ बनाया ये रिकॉर्ड
AajTak
Mark Zuckerberg अब 200 बिलियन डॉलर क्लब में शामिल हो गए हैं, जिसके बाद वह दुनिया के सबसे अमीर लोगों की लिस्ट में चौथे स्थान पर पहुंच गए हैं. अब उनकी नेटवर्थ 201 बिलियन अमेरिकी डॉलर हो गए हैं. उनसे पहले इस ग्रुप में तीन लोग हैं और उनके नाम Elon Musk, Jeff Bezos और Bernard Arnault हैं.
Mark Zuckerberg आखिरकार अब 200 बिलियन डॉलर क्लब में शामिल हो गए हैं. इस लिस्ट में तीन लोग पहले से शामिल हैं. इसमें Tesla CEO Elon Musk, ऐमेजॉन के एग्जीक्यूटिव चेयरमेन Jeff Bezos और लुई वीटो के फाउंडर और फ्रांस के बिजनेसमैन Bernard Arnault का नाम शामिल है. Bloomberg के बिलेनियर इंडेक्स के मुताबिक, Meta CEO की नेटवर्थ 201 बिलियन अमेरिकी डॉलर तक पहुंच गई है. इसके बाद उन्हें इस ग्रुप में शामिल किया है.
Mark Zuckerberg के लिए इस सफर तक पहुंचना कोई आसान काम नहीं था. इस दौरान उन्होंने कई उतार-चढ़ाव का सामना किया. वे अपने इरादों पर डठे रहे और आगे बढ़ते रहे. इसके बाद उन्होंने इस मुकाम को हासिल किया और आज वह 200 बिलियन डॉलर क्लब का हिस्सा हो गए हैं. अब वे दुनिया के चौथे सबसे अमीर शख्स बन गए हैं. 201 बिलियन डॉलर को अगर भारतीय करेंसी में कंवर्ट करते हैं, तो यह रकम करीब 1,68,43,97,08,50,000 रुपये होगी.
Mark Zuckerberg ने यह मुकाम Meta Platforms Inc के शेयर बढ़ने के बाद हासिल किया है. जनवरी 2024 की तुलना में मेटा के शेयर 60 परसेंट महंगे हो गए हैं. इसमें एक बड़ी भूमिका Meta AI की भी है. इसके बाद वे 200 बिलियन डॉलर क्लब में पहुंच गए हैं. अब वे Elon Musk, Jeff Bezos और Bernard Arnault से पीछे हैं.
यह भी पढ़ें: Mark Zuckerberg को इस रेसलर ने मारे मुक्के! सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो
Mark Zuckerberg ने साल फरवरी 2004 में ऑफिशियली तौर पर Facebook की शुरुआत की थी. इसके बाद यह सफर बढ़ता गया और जकरबर्ग ने इसके बाद WhatsApp मैसेजिंग ऐप का अधिग्रहण किया.
धीरे-धीरे वह फेसबुक के अलावा कई ऐप के मालिक बन गए. इसके बाद उन्होंने अपने सभी प्लेटफॉर्म को एक नए नाम में शामिल करने का प्लान बनाया. इसके बाद साल 2021 में Mark Zuckerberg ने Meta Platform Inc की शुरुआत की.
Google Pixel 9 Pro इस साल के बेहतरीन स्मार्टफोन्स में से एक है. शानदार कैमरा, टॉप नॉच AI फीचर्स और बिल्ड क्वॉलिटी. लगभग हर पैमाने पर ये फोन खरा उतरता दिखता है. रिव्यू में हमने जानने की कोशिश की है कि इस फोन की क्या चीजें अच्छी हैं. AI फीचर्स काफी सारे हैं, लेकिन चिपसेट को लेकर लोगों की राय काफी अलग है.