दुखद: कफन में लिपटी यूं ही छोड़ दी गई लाशों का अंतिम संस्कार कर रहे अनजान लोग
Zee News
महाराष्ट्र के नागपुर (Nagpur) में भी महामारी का प्रकोप बढ़ा है और मृतक संख्या बढ़ रही है, ऐसे में सामान्य तौर पर लोग अंतिम संस्कारों में शामिल होने से बच रहे हैं. यहां तक कि उन मामलों में भी जहां मृतक कोविड-19 (Covid-19) के मरीज नहीं हैं.
नागपुर: कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित होने के खतरे के कारण इस वक्त जब लोग अपने रिश्तेदारों, दोस्तों और पड़ोसियों के अंतिम दर्शन तक नहीं कर रहे हैं, उस वक्त नागपुर (Nagpur) के कुछ लोग हैं जो शवों को अर्थी पर रखा श्मशान घाट ले जा रहे हैं और सामाजिक दायित्व मानते हुए उनका अंतिम संस्कार कर रहे हैं. महाराष्ट्र के अन्य जिलों की ही तरह नागपुर में भी महामारी का प्रकोप बढ़ रहा है और मृतक संख्या बढ़ती जा रही है, ऐसे में सामान्य तौर पर लोग अंतिम संस्कारों में शामिल होने से बच रहे हैं, यहां तक कि उन मामलों में भी जहां मृतक कोविड-19 (Covid-19) के मरीज नहीं हैं.More Related News