
दीवाली की सफाई में लगीं 'पंड्या स्टोर' की एक्ट्रेस मायरा मेहरा, छूटे पसीने
AajTak
दिवाली की तैयारियां पूरे देशभर में जोर-शोर से चल रही हैं. ये वो वक्त है जब सालभर के सबसे बड़े त्योहार को मनाने के लिए देशवासी अपने घरों की जमकर सफाई करते हैं. ऐसे में टीवी सीरियल 'पंड्या स्टोरी' में प्रेरणा का रोल निभा चुकीं एक्ट्रेस मायरा मेहरा ने भी अपने घर की सफाई में लग रही हैं.
दिवाली की तैयारियां पूरे देशभर में जोर-शोर से चल रही हैं. ये वो वक्त है जब सालभर के सबसे बड़े त्योहार को मनाने के लिए देशवासी अपने घरों की जमकर सफाई करते हैं. सामान धोने से लेकर पेंटिंग और नई चीजें खरीदने तक सबकुछ दिवाली के दिनों में किया जाता है. ऐसे में टीवी के एक्टर्स भी पीछे नहीं हैं. सीरियल 'पंड्या स्टोरी' में प्रेरणा का रोल निभा चुकीं एक्ट्रेस मायरा मेहरा ने भी अपने घर मां लक्ष्मी के आगमन की तैयारी शुरू कर दी है. मायरा मेहरा इन दिनों अपने घर की सफाई में लगी हुई हैं. इसमें एक्ट्रेस का साथ दे रहीं हैं उनकी मां.
मायरा कर रहीं घर की सफाई
मायरा अपने घर के दरवाजे से लेकर कमरे के टीवी और टेबल तक को चमकाने में लगी हुई हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि वो इतनी सफाई अपनी आम जिंदगी में नहीं करती हैं, लेकिन इस बार उनकी मम्मी ने उन्हें पकड़ लिया है. मां का कहना है कि क्योंकि दिवाली है तो मायरा को भी सफाई पड़ेगी. ऐसे में मायरा मेहरा का अपने कमरे की अलमारी साफ करने में ही सांस फूल गई. उन्होंने फैंस और फ्रेंड्स के भेजे कुछ गिफ्ट्स को भी दोबारा देखा और बीते पलों को याद किया.
सफाई के दौरान मायरा मेहरा को अपनी ढेरों किताबों के साथ जूनियर कॉलेज का आईडी कार्ड भी मिला. उन्होंने दिखाया कि कार्ड में उनका नाम बदला हुआ है. कार्ड में एक्ट्रेस का नाम अश्विनी लिखा हुआ है और अब वो मायरा हैं. एक्ट्रेस ने कहा कि वो अपनी मां का नाम अपने साथ जोड़ना चाहती थीं इसलिए उन्होंने इसे बदला है. इंडस्ट्री का इससे कोई लेना-देना नहीं है. उन्होंने अपनी मां की तारीफ करते हुए बताया कि वो बहुत क्रिएटिव इंसान हैं. उन्हें आर्ट का शौक है. साथ ही वो बढ़िया डांसर भी हैं.
सफाई के दौरान मायरा को अपना डिप्लोमा कार्ड भी मिला. सास बहू और बेटियां संग बातचीत में एक्ट्रेस ने बताया कि उन्होंने भारतनाट्यम में डिप्लोमा किया हुआ है. उनकी मां ने बचपन से ही उन्हें डांस में डाल दिया था. और अब उनके डिप्लोमा और बाकी चीजों को संभालकर भी रखा हुआ है. मायरा ने कहा कि उन्हें नहीं पता था कि उनके पास इतनी सारी चीजें हैं. मायरा ने अपनी नगमा आंटी से सभी को मिलवाया, जो उनके घर में सफाई का काम देखती हैं. इसके साथ ही उन्होंने अपनी मां से भी दर्शकों को रूबरू करवाया. दोनों ने खूब मस्ती की और डांस भी करके दिखाया. कहना होगा कि मायरा और उनकी मां दोनों का बॉन्ड काफी प्यारा है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.