
दीपिका-सोनम ने जब रणबीर के लिए कही थी 'गंदी' बात, करण जौहर ने यूं संभाला था मामला
AajTak
करण जौहर ने हाल ही में खुलासा किया कि उनके शो पर अकसर ही ऐसे आग लगाने वाले स्टेटमेंट्स दिए जाते हैं, जिसके बाद उन्हें बीच-बचाव के लिए उतरना पड़ता है. कॉफी विद करण सीजन 3 के वक्त दीपिका और सोनम ने रणबीर की बेइज्जती की थी, जिसके बाद भी करण को बीच में आना पड़ा था.
करण जौहर का मच अवेटेड टॉक शो कॉफी विद करण सीजन 7 का पहला एपिसोड हॉट स्टार+डिजनी पर स्ट्रीम हो चुका है. पहले एपिसोड में आलिया भट्ट और रणबीर कपूर ने शिरकत की थी. लेकिन अब आलिया के पति रणबीर कपूर पहले दीपिका पादुकोण के बॉयफ्रेंड हुआ करते थे.
आपको याद होगा जब कॉफी विद करण सीजन 3 के वक्त दीपिका और सोनम ने रणबीर की बेइज्जती की थी. तब दीपिका और रणबीर का ताजा-ताजा ब्रेकअप हुआ था. और करण जौहर के रैपिड फायर के दौरान एक सवाल पूछने पर दीपिका ने कहा था कि रणबीर को कॉन्डम ब्रैंड का ऐड करना चाहिए. इस स्टेटमेंट के बाद काफी कॉन्ट्रोवर्सी हुई थी, जिसके बाद ऋषि कपूर ने करण जौहर और दोनों एक्ट्रेस से काफी नाराजगी जताई थी.
करण जौहर को करना पड़ता है बीच-बचाव
करण जौहर ने हाल ही में खुलासा किया कि उनके शो पर अकसर ही ऐसे आग लगाने वाले स्टेटमेंट्स दिए जाते हैं, जिसके बाद उन्हें बीच-बचाव के लिए उतरना पड़ता है. करण ने कहा कि - 'हां', कई बार ऐसा हुआ है कि रैपिड फायर के बाद मुझे दोनों तरफ लगी आग पर काबू पाना पड़ता है. मुझे याद है जब सोनम और दीपिका ने शो में आकर अपनी बात रखी, तो चिंटू जी (ऋषि कपूर) बहुत परेशान थे. मैंने उस वक्त उस बिगड़ती बात पर काबू किया था. चीजों को ठीक करने के लिए कदम उठाने पड़ते हैं. मेरे पास ऐसे बहुत से शोज बैन पड़े हैं, जो किसी के एतराज के बाद ऑफ एयर कर दिए जाते हैं, जिनके लिए मुझे बहुत बुरा लगता है.''
करण ने ये भी बताया कि कई बार उन्हें अपने शोज में कट मारने पड़ते हैं, क्योंकि अगर वो ऑन एयर गए तो सब प्रॉब्लम में पड़ सकते हैं. करण ने कहा- 'कई बार ऐसा हुआ है जब मैंने शो एयर होने से पहले सेलेब्स द्वारा शो पर की गई टिप्पणियों को वास्तव में एडिट किया है, क्योंकि मुझे लगा कि इससे ये मुश्किल में पड़ जाएंगे. कई बार एक्टर्स ने मुझे सीधे फोन करके कुछ डायलॉग एडिट करने को कहा है, जो फ्लो में उनके मुंह से गलती से निकल जाते हैं और मैं ऐसा कर देता हूं क्योंकि मेरे लिए रिश्ते हर चीज से पहले आते हैं.'

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.