दीपिका चिखलिया नहीं चाहतीं बने रणबीर कपूर की 'रामायण', बोलीं- धार्मिक ग्रंथों से छेड़छाड़ क्यों
AajTak
India Today से एक्सक्लुसिव बातचीत में दीपिका चिखलिया ने अपनी राय रखी. दीपिका के मुताबिक रामायण का बार बार बनना ठीक नहीं है. एक्ट्रेस ने कहा- लोग इसमें गड़बड़ कर रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि लोगों को बार-बार रामायण बनाना चाहिए क्योंकि हर बार जब वे इसे बनाते हैं, तो वे कुछ नया लाना चाहते हैं.
बॉलीवुड एक्टर रणबीर कपूर स्टारर रामायण की खूब चर्चा है. फिल्म को लेकर फैंस बेहद एक्साइटेड हैं, लेकिन लगता है इस मच-अवेटेड प्रोजेक्ट से कुछ नाराज भी हो गए हैं. फिल्म पर बनने से पहले ही आपत्ति दर्ज होने लगी है. रामानंद सागर की रामायण शो फेम दीपिका चिखलिया का कहना है ये फिल्म नहीं बननी चाहिए.
India Today से एक्सक्लुसिव बातचीत में दीपिका चिखलिया ने अपनी राय रखी. दीपिका के मुताबिक रामायण का बार बार बनना ठीक नहीं है. साथ ही उन्होंने कहा कि उन्होंने इस बात को बेहद ग्रेसफुली एक्सेप्ट किया है कि लोग उन्हें सीता माता के रूप में पूजते हैं.
नाखुश हैं दीपिका
दीपिका ने नीतीश तिवारी के डायरेक्शन में बन रही रामायण पर सवाल उठाए और अपनी निराशा जताई. एक्ट्रेस ने कहा- ईमानदारी से कहूं तो मैं उन लोगों से काफी निराश हूं जो रामायण बनाते रहते हैं क्योंकि मुझे नहीं लगता कि आपको ऐसा करना चाहिए. लोग इसमें गड़बड़ कर रहे हैं. मुझे नहीं लगता कि लोगों को बार-बार रामायण बनाना चाहिए क्योंकि हर बार जब वे इसे बनाते हैं, तो वे कुछ नया लाना चाहते हैं. एक नई कहानी, एक नया कोण, एक नया रूप.
आदिपुरुष ने बिगाड़ा प्रभाव
दीपिका ने आगे कहा- जैसे आदिपुरुष में कृति सेनन के लिए उन्होंने उसे गुलाबी रंग की साटिन साड़ी चूज की. उन्होंने सैफ अली खान, जिन्होंने आदिपुरुष में रावण का किरदार निभाया था, को एक अलग लुक दिया क्योंकि वे रचनात्मक रूप से कुछ अलग करना चाहते थे. लेकिन फिर आप जो कर रहे हैं, उससे आप रामायण के पूरे प्रभाव को बिगाड़ रहे हैं.