दिशा पाटनी संग ब्रेकअप के बाद श्रद्धा कपूर के लिए धड़का Tiger Shroff का दिल? बयां की फीलिंग्स
AajTak
टाइगर श्रॉफ करण जौहर के स्पाइसी शो कॉफी विद करण में नजर आने वाले हैं. कॉफी विद करण के काउच पर टाइगर श्रॉफ अपनी लव लाइफ को लेकर कई खुलासे करते दिखेंगे. करण जौहर के शो में टाइगर ने फाइनली अपने रिलेशनशिप स्टेटस को भी क्लियर कर दिया है. अब टाइगर का दिल किसपर आया है, आइए बताते हैं..
टाइगर श्रॉफ बॉलीवुड के मोस्ट एलिजिबल बैचलर हैं. दिशा पाटनी संग ब्रेकअप के बाद टाइगर अपने सिंगल स्टेटस को एन्जॉय कर रहे हैं. टाइगर ने अपने लिए नए पार्टनर की तलाश भी शुरू कर दी है. लेकिन क्या आप जानते हैं कि दिशा संग अलग होने के बाद टाइगर का दिल एक दूसरी एक्ट्रेस पर आ गया है. जानना नहीं चाहेंगे, कौन हैं वो?
टाइगर को पसंद है ये एक्ट्रेस
टाइगर श्रॉफ करण जौहर के स्पाइसी शो कॉफी विद करण में नजर आने वाले हैं. कॉफी विद करण के काउच पर टाइगर श्रॉफ अपनी लव लाइफ को लेकर कई खुलासे करते दिखेंगे. करण जौहर के शो में टाइगर ने फाइनली अपने रिलेशनशिप स्टेटस को भी क्लियर कर दिया है.
टाइगर ने शो में बताया कि वो इस समय सिंगल हैं. टाइगर ने शो में यह भी खुलासा किया वो बॉलीवुड एक्ट्रेस श्रद्धा कपूर को पसंद करते हैं और उनके प्रति अट्रैक्टेड फील करते हैं.
टाइगर ने कहा- मैं सिंगल हूं. मैं तो ऐसा सोचता हूं. मैं किसी की तलाश कर रहा हूं. टाइगर यहीं तक नहीं रुके, उन्होंने आगे कहा- मैं हमेशा से श्रद्धा कपूर की तरफ अट्रैक्टेड रहा हूं. मुझे लगता है कि वो शानदार हैं.
टाइगर श्रॉफ ने करण जौहर के शो में इतना तो साफ कर दिया है कि वो और दिशा पाटनी अब अपनी राहें अलग कर चुके हैं. टाइगर अब अपनी जिंदगी में मूव ऑन करने की कोशिश कर रहे हैं.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. ट्रिब्यूट टू पंकज उधास सत्र में अनूप जलोटा (गायक, संगीतकार), तलत अजीज (गायक, संगीतकार, सुदीप बनर्जी (गायक, म्यूजिक डायरेक्टर) और आलोक श्रीवास्तव (शायर) शामिल हुए. देखें वीडियो.
साहित्य आजतक 2024 के ग्रैंड मंच पर सोशल मीडिया इंफ्लुएंसर और कंटेंट क्रिएटर टर्न्ड एक्ट्रेस प्राजक्ता कोली ने शिरकत की. प्राजक्ता आज की तारीख में एक्टर, क्रिएटर और क्लाइमेट चेंजर भी हैं. तो उन्हें कौन सा टैग पसंद है. प्राजक्ता ने बताया कि मैं सबसे ज्यादा क्रिएटर कहलाना पसंद करती हूं. मुझे तब से अब में सबसे ज्यादा केयरफ्री होना अच्छा लगता है. आने वाले फरवरी के महीने में दस साल हो जाएंगे. ज्यादातर 'मोस्टली सेन' ही रहती हूं. आसपास चीजें हो जाएं तो मैं थोड़ा दूर दूर रह लेती हूं.
दिव्येंदु शर्मा, जिन्हें हम मुन्ना भैया के नाम से जानते हैं, ने हाल ही में अपनी नई फिल्म 'अग्नि' के बारे में बातचीत की और उन्होंने बताया कि उन्हें फायर फाइटर्स की भूमिका निभाने में कितनी चुनौतियाँ आईं. उन्होंने अपने प्रशंसकों के लिए अपने प्रसिद्ध किरदार मुन्ना भैया के कुछ डायलॉग भी दोहराए. दिवेंदु ने अपने अभिनय करियर के बारे में भी बात की और उन्होंने बताया कि वे एक नए रोल के लिए अपनी दाढ़ी और बाल बढ़ा रहे हैं और कॉमेडी करना उन्हें बहुत मुश्किल लगता है. उन्होंने यह भी बताया कि उन्हें अपने रोल्स के लिए तैयारी करने में कितना समय लगता है. देखिए इस बातचीत का पूरा वीडियो.
यूनुस खान रेडियो का जाना-पहचाना नाम हैं. उन्होंने पिछले ढाई दशकों से विवध भारती के लिए सैकड़ों हस्तियों के इंटरव्यू किए हैं. रेडियो के लिए सिनेमा और संगीत प्रोग्राम लिखे हैं. 3 दशकों से सिनेमा के बारे यूनुस में लिख रहे हैं. सेशन के दौरान मॉडरेटर आशुतोष से बातचीत में यूनुस ने बताया कि संगीत से उनका लगाव कैसे हुआ.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. 'बॉलीवुड बायोग्राफ़ीज' सत्र में यूनुस खान (लेखक) और सहर जमान (लेखिका) शामिल हुए. इस सत्र को आशुतोष चतुर्वेदी ने होस्ट किया है. देखें वीडियो.
राजधानी दिल्ली के मेजर ध्यानचंद नेशनल स्टेडियम में साहित्य आजतक कार्यक्रम की शुरुआत हो गई है. साहित्य का मेला तीन दिनों के लिए लगा है. शनिवार को साहित्य का दूसरा दिन है. 'तू जो मेरे सुर में सुर मिला ले...' सत्र में सिंगर हेमलता और लेखक अरविंद यादव शामिल हुए. इस सत्र को आशुतोष चतुर्वेदी ने होस्ट किया है. देखें वीडियो.