दिवाली के बाद हवा में घुला पटाखों का जहर, दूर-दूर तक दिख रहा सिर्फ धुंआ
AajTak
दिल्ली में प्रकाश पर्व दीपावली के अवसर पर गुरुवार की रात जमकर आतिशबाजी का नजारा देखने को मिला. इससे दिल्ली की आबोहवा जहरीली हो गई. शुक्रवार सुबह के समय लोगों का सांस लेना भी मुश्किल हो रहा था. आंखों में जलन और गले में खराश की शिकायतें बड़े पैमाने पर सामने आई हैं. एयर क्वालिटी इंडेक्स बेहद खराब से गंभीर श्रेणी में दर्ज की गई.
इस वर्ष की दीपावली अयोध्या में प्रभु श्रीराम के साथ मनाई गई है. 500 वर्षों की प्रतीक्षा के बाद, श्रीराम अपनी जन्मभूमि पर विराजमान हुए हैं. इसके बाद प्राण प्रतिष्ठा के बाद मंदिर आम लोगों के लिए दर्शनों के लिए खुल गया है. यह पहली दीपावली है जब श्रीराम अपने भव्य मंदिर में विराजमान हैं. इस दीपावली का महत्त्व बहुत अधिक बढ़ गया है और इसे श्री रामोत्सव की तरह मनाया जा रहा है. यह दीपावली श्री राम की स्तुति वाली है और गर्भगृह से उनके दर्शनों वाली है.