
'दिल पर हाथ रखकर लिए थे वचन', फर्स्ट वेडिंग एनिवर्सरी पर Yami Gautam ने शेयर किया वीडियो
AajTak
एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "आप जो भी करते हैं, आप जो हैं, आप मेरे जीवन का हिस्सा, इसके लिए मैं हमेशा ग्रेटफुल रहूंगी. हैप्पी फर्स्ट एनिवर्सरी." इसके साथ ही यामी गौतम ने रेड हार्ट इमोजी बनाई है.
बॉलीवुड एक्ट्रेस यामी गौतम (Yami Gautam) ने 'उरीः द सर्जिकल स्ट्राइक' के डायरेक्टर संग 4 जून 2021 में शादी रचाई थी. एक्ट्रेस ने अचानक फोटोज शेयर कर फैन्स को सरप्राइज दिया था. फैन्स के लिए हालांकि, यह किसी बड़े झटके से कम नहीं था, लेकिन देखिए आज इनकी शादी को एक साल हो चुका है. कपल आज अपनी शादी की पहली सालगिराह मना रहा है. इस मौके पर यामी गौतम ने एक वीडियो शेयर किया, जिसमें मेहंदी, हल्दी, पूजा और सात वचन लेने तक के शॉट्स हैं. सभी शॉट्स बेहद ही खूबसूरत और स्पेशल हैं.
यामी ने शेयर किया वीडियो एक्ट्रेस ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, "आप जो भी करते हैं, आप जो हैं, आप मेरे जीवन का हिस्सा, इसके लिए मैं हमेशा ग्रेटफुल रहूंगी. हैप्पी फर्स्ट एनिवर्सरी." इसके साथ ही यामी गौतम ने रेड हार्ट इमोजी बनाई है. इंडस्ट्री के सेलेब्स यामी गौतम और आदित्य धर को शादी की पहली सालगिराह के लिए बधाई दे रहे हैं.
वीडियो में देखा जा सकता है कि इसकी शुरुआत पहाड़ों की हसीन वादियों से होती है. इसके बाद यामी के पुश्तैनी घर को दिखाया जाता है, जहां उन्हें हांथों पर मेहंदी लगती है. आदित्य उनके पास बैठे हंसी-मजाक कर रहे होते हैं. येलो कलर के सूट में यामी बेहद ही खूबसूरत नजर आ रही हैं. इसके बाद दोनों को वरमाला, फेरे, सात वचन लेते देखा जा सकता है. आदित्य धर, यामी गौतम के दिल पर हाथ रखकर सात वचन ले रहे हैं.
Yami Gautam Expose Bollywood: 'इच्छा के खिलाफ जाकर किया काम', यामी गौतम का बॉलीवुड पर खुलासा
बता दें कि यामी गौतम और आदित्य धर ने फिल्म 'उरी: द सर्जिकल स्ट्राइक' में साथ काम किया था. इस फिल्म में विक्की कौशल ने मुख्य भूमिका निभाई थी. फिल्म को खूब सराहना मिली थी और आदित्य धर भी इसके लिए फेमस हो गए थे. फिल्म का डायलॉग How's The Josh आज भी फेमस है. बताया जाता है कि दोनों फिल्म के समय से ही रिश्ते में थे. हालांकि, कभी इसके बारे में बात नहीं की थी.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.