दिल्ली-NCR में सुबह-सुबह बूंदाबांदी, बारिश से बढ़ेगी ठंड, इन राज्यों में शीतलहर की चेतावनी
AajTak
दिल्ली-NCR के कई इलाकों में आज सुबह बूंदाबांदी हो रही है. इसके साथ ही ठंड बढ़ने का संभावना है. मौसम विभाग ने कई राज्यों के लिए शीतलहर की चेतावनी जारी की है.
दिल्ली में मौसम ने सुबह-सुबह करवट ली है.लगातार तापमान में गिरावट के साथ आज सुबह-सुबह दिल्ली में कई जगहों पर हल्की बूंदाबांदी हो रही है. मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली और NCR के कई स्थानों, सफीदों, जींद, पानीपत, गोहाना, गन्नौर, हांसी, महम, सोनीपत, तोशाम, रोहतक, खरखौदा, भिवानी, चरखी दादरी, मट्टनहेल, झज्जर, लोहारू में हल्की से मध्यम वर्षा होने की संभावना है. इसके साथ ही फरुखनगर, कोसली, महेंद्रगढ़, नारनौल (हरियाणा) बड़ौत, बागपत, खेकड़ा (यूपी) पिलानी (राजस्थान) कुरुक्षेत्र, कैथल, नरवाना, करनाल, फतेहाबाद, राजौंद, असंध, बरवाला, आदमपुर, हिसार, सिवानी, सोहना, रेवाडी (हरियाणा) गंगोह, हस्तिनापुर (यूपी) सिधमुख, सादुलपुर, भिवाड़ी में हल्की बारिश/बूंदाबांदी होने की संभावना है. अगले 2 घंटों के दौरान झुंझुनू (राजस्थान) में बारिश की संभावना है. देश के उत्तरी राज्यों में कड़ाके की ठंड और कोहरे का डबल अटैक देखा जा रहा है.
जानें दिल्ली का मौसम मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में कुछ राज्यों में शीतलहर का प्रकोप बढ़ने के आसार जताए हैं. वहीं, 20 दिसंबर को तटीय आंध्र प्रदेश में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है. दिल्ली में इस पूरे सप्ताह सुबह और रात के समय घना कोहरा देखने को मिलेगा.
मौसम विभाग (IMD) की मानें तो दिल्ली में ठंडी हवाओं के चलते आने वाले दिनों में तापमान में और गिरावट देखने को मिल सकती है. IMD के मुताबिक, इस पूरे सप्ताह दिल्ली का अधिकतम तापमान 23 से 24 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है. जबकि न्यूनतम तापमान 5 से 7 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है.
देश के मौसम का हाल मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, अगले 24 घंटों के दौरान, आंध्र प्रदेश, उत्तर तमिलनाडु और दक्षिण ओडिशा के कुछ हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. वहीं, रायलसीमा, दक्षिण आंतरिक कर्नाटक, लक्षद्वीप, अंडमान और निकोबार द्वीप समूह, दक्षिण छत्तीसगढ़ और ओडिशा में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है. इसके अलावा हरियाणा, पंजाब और राजस्थान के कुछ हिस्सों में शीतलहर की स्थिति बन सकती है. राष्ट्रीय राजधानी में तापमान गिरने के कारण लोग रैन बसेरों में रह रहे हैं.
देश की मौसमी गतिविधियां मौसम पूर्वानुमान एजेंसी स्काईमेट के मुताबिक, दक्षिण-पश्चिम बंगाल की खाड़ी पर स्थित गहरा दबाव का क्षेत्र बना हुआ है. इसके साथ ही संबंधित ऊपरी वायुमंडलीय चक्रवातीय परिसंचरण समुद्र तल से 5.8 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है. वहीं, यह प्रणाली अगले 24 घंटों के दौरान उत्तर-पश्चिम दिशा में उत्तर तमिलनाडु और दक्षिण आंध्र प्रदेश तट की ओर बढ़ सकती है. इसके बाद यह अगले 24 घंटों के दौरान आंध्र प्रदेश तट के साथ उत्तर दिशा में बढ़ सकती है. इसके अलावा पश्चिमी विक्षोभ निचले और मध्य क्षोभमंडल के पछुआ पवनों में एक ट्रफ के रूप में दिखाई दे रहा है, जिसका अक्षांश 28° उत्तर के उत्तर में और देशांतर 70° पूर्व के पास है. दक्षिण-पश्चिम राजस्थान पर चक्रवातीय परिसंचरण समुद्र तल से 1.5 किलोमीटर ऊपर तक फैला हुआ है. बांग्लादेश पर भी चक्रवातीय परिसंचरण बना हुआ है. बर्फबारी के कारण तापमान में गिरावट दिसंबर की शुरुआत से ही पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र में मध्यम से भारी बारिश और बर्फबारी हुई. इसके असर से उत्तर भारत में तापमान में भारी गिरावट आ गई. सर्दी की शुरुआत के लिए ये बर्फबारी बेहद महत्वपूर्ण मानी जाती है, जो पश्चिमी विक्षोभ के असर से हुई. जैसे ही यह पश्चिमी विक्षोभ आगे बढ़ा, बर्फ से ढके पहाड़ों से ठंडी हवाएं उत्तर-पश्चिम और मध्य भारत के हिस्सों में फैलने लगी, जिससे तापमान में तेज गिरावट दर्ज की गई.हिमाचल प्रदेश के कुछ स्थानों में 24-26 दिसंबर के दौरान शीत लहर से लेकर भीषण शीत लहर की स्थिति की संभावना है.
अगले 24 घंटों के दौरान मौसम की संभावित गतिविधि अगले 24 घंटों के दौरान, अंडमान-निकोबार द्वीप समूह, तमिलनाडु, दक्षिण कर्नाटक, आंध्र प्रदेश, तटीय ओडिशा और उत्तर आंध्र प्रदेश के तट पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है. उत्तर राजस्थान, हरियाणा और दिल्ली में छिटपुट हल्की बारिश संभव है. गिलगित-बाल्टिस्तान, मुजफ्फराबाद, लद्दाख और जम्मू-कश्मीर के ऊपरी इलाकों में हल्की बारिश और बर्फबारी संभव है. हिमाचल प्रदेश, जम्मू-कश्मीर, गिलगित-बाल्टिस्तान और मुजफ्फराबाद के कुछ हिस्सों में शीतलहर की स्थिति बन सकती है. हिमाचल प्रदेश, पंजाब, हरियाणा, झारखंड और ओडिशा में घना कोहरा छाने की संभावना है.
आज की ताजा खबर (Aaj Ki Taza Khabar), 23 दिसंबर, 2024 की खबरें और समाचार: पंजाब के गुरुदासपुर में यूपी और पंजाब पुलिस ने मिलकर एक बड़े एनकाउंटर को अंजाम दिया है. इस एनकाउंटर में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के 3 आतंकी ढेर हो गए हैं. इनके पास से भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं, जिसमें दो एक-47 भी शामिल हैं.
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में पंजाब और यूपी पुलिस ने एक एनकाउंटर में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के 3 आतंकियों को ढेर कर दिया है. उनके पास से दो एके 47 बरामद की गई हैं. बता दें कि मारे गए आतंकियों ने ही पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड और बम फेंके थे. इनके पास से दो एके 47 और दो ग्लॉक पिस्टल बरामद की गई हैं. इनके नाम गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह और जसनप्रीत सिंह हैं.
उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में पंजाब और यूपी पुलिस ने एक एनकाउंटर में खालिस्तानी कमांडो फोर्स के 3 आतंकियों को ढेर कर दिया है. उनके पास से दो एके 47 बरामद की गई हैं. बता दें कि मारे गए आतंकियों ने ही पंजाब के गुरदासपुर में पुलिस चौकी पर ग्रेनेड और बम फेंके थे. इनके पास से दो एके 47 और दो ग्लॉक पिस्टल बरामद की गई हैं. इनके नाम गुरविंदर सिंह, वीरेंद्र सिंह और जसनप्रीत सिंह हैं.
संभल में एक के बाद एक राज खुलते जा रहे हैं. दशकों पुराना एक मंदिर मिलने की खबर अभी सुर्खियों में ही थी कि 1857 से पहले की बावड़ी ने बवाल कर दिया। अतिक्रमण हटाने गए बुलडोजर ने जमीन के नीचे से दो फ्लोर की बावड़ी ढूंढ निकाली. बावड़ी में कुएं के साथ साथ कमरे और सुरंग भी मिलती चली गई. देखें न्यूज बुलेटिन.