दिल्ली से यूपी-बिहार जाने वाले ध्यान दें, आप के लिए चलाई जा रही हैं ये स्पेशल ट्रेनें
Zee News
उत्तर रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, आज रात 11:15 से दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल (Anand Vihar Terminal) से बिहार के सहरसा के लिए चलेगी.
नई दिल्ली: कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली में लॉकडाउन (Lockdown in Delhi) लगने से मजदूरों में अफरातफरी का माहौल पैदा हो गया है. पिछले दिन लॉकडाउन के एलान के बाद ही दिल्ली के रेलवे स्टेशनों में लोगों का सैलाब उमड़ पड़ा था. प्रवासी मजदूरों की इस हालत को देखते हुए 5 स्पेशल ट्रेनों को चलाने इंतजाम किया गया है. ये ट्रेनें दिल्ली से उत्तर और बिहार के कई शहरों तक जाएगी. आज रात सहरसा के लिए ट्रेन उत्तर रेलवे से मिली जानकारी के मुताबिक, आज रात 11:15 से दिल्ली के आनंद विहार टर्मिनल (Anand Vihar Terminal) से बिहार के सहरसा के लिए चलेगी. ये ट्रेन अगले दिन 11:30 पर सहरसा पहुंचेगी. ये स्पेशल ट्रेन रास्ते में अलीगढ़, टुंडला, इटावा, कानपुर सेंट्रल, ऐश बाग, बादशाहनगर, बाराबंकी, गोंडा, बस्ती, खलीलाबाद, गोरखपुर, देवरिया सदर, सीवान, छपरा, सोनपुर, हाजीपुर, मुजफ्फरपुर, समस्तीपुर, दलसिंह सराय, बरौनी, बेगूसराय, खगड़िया और मानसी जैसे स्टेशनों पर रुकेगी.More Related News