दिल्ली सरकार के अधिकार पर विपक्ष एकजुट, नहीं हो सकी राज्यसभा में GNCT Bill पर चर्चा
AajTak
दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी राज्यक्षेत्र शासन (संशोधन) विधेयक-2021 (GNCT Bill) पर राज्यसभा में मंगलवार को विपक्ष की एकजुटता देखने को मिली. बिल पर विपक्ष के हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही कई बार बाधित हुई और अंतत: सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी, जानें क्या-क्या हुआ राज्यसभा में...
दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी राज्य क्षेत्र शासन (संशोधन) विधेयक-2021 (GNCT Bill) पर राज्यसभा में मंगलवार को विपक्ष की एकजुटता देखने को मिली. बिल पर विपक्ष के हंगामे के चलते सदन की कार्यवाही कई बार बाधित हुई और अंतत: सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी, जानें क्या-क्या हुआ राज्यसभा में... ‘कांग्रेस और आम आदमी पार्टी का विरोध’ दिल्ली के उपराज्यपाल को अधिक अधिकार देने वाले इस बिल पर कांग्रेस और आम आदमी पार्टी के सदस्यों की ओर तीखी प्रतिक्रिया की गई. उनके विरोध के चलते सदन की कार्यवाही को पहले 15 मिनट और उसके बाद कई बार स्थगित करनी पड़ी.गौतम अडानी एक बार फिर चर्चा में हैं क्योंकि उन पर सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स के ठेके पाने के लिए भारतीय अधिकारियों को करोड़ों रुपये की रिश्वत देने का आरोप है. इस मामले पर NSUI ने भी प्रदर्शन किया है. इस मुद्दे ने राजनीतिक और व्यावसायिक जगत में खलबली मचा दी है, जिसमें भ्रष्टाचार और व्यापारिक नैतिकता के सवाल शामिल हैं.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?