दिल्ली सरकार का मतलब अब उपराज्यपाल! केंद्र सरकार ने लागू किया कानून
Zee News
होम मिनिस्ट्री के ज़रिए नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस कानून के प्रावधान 27 अप्रैल से लागू हो गए हैं.
नई दिल्ली: केंद्र सरकार ने बुधवार को राजधानी दिल्ली में दिल्ली राष्ट्रीय राजधानी राज्य क्षेत्र शासन (संशोधन) अधिनियम, 2021 (National Capital Territory of Delhi Amendment Act) को लागू कर दिया गया है. कहा जा रहा है कि इसके लागू होने के बाद दिल्ली का मतलब उपराज्यपाल हो जाएगा. होम मिनिस्ट्री के ज़रिए नोटिफिकेशन के मुताबिक, इस कानून के प्रावधान 27 अप्रैल से लागू हो गए हैं. इसके तहत दिल्ली की विधानसभा का कामकाज भारतीय संसद की तरह होगा और दिल्ली सरकार (Delhi Government) को अब कोई भी कार्यकारी फैसला लेने से पहले उपराज्यपाल (LG) की मंजूरी लेनी होगी.More Related News