दिल्ली मेयर चुनाव में LG ने पहली बार लिया ये फैसला, SC का आदेश बना आधार
AajTak
दिल्ली को निर्धारित अवधि से सात महीने देरी से नया मेयर मिलने जा रहा है. मेयर चुनाव को लेकर एलजी ने पहली बार एक फैसला लिया है. एलजी के इस फैसले के पीछे सुप्रीम कोर्ट के आदेश को आधार बताया जा रहा है.
राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली को तय समय से सात महीने की देरी से नया मेयर मिलने जा रहा है. नए मेयर का चुनाव अप्रैल महीने में ही होना था लेकिन इसमें पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति को लेकर एक नियम आड़े आ गया था. पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति दिल्ली सरकार की सिफारिश से उपराज्यपाल को करनी होती थी. दिल्ली के तत्कालीन सीएम अरविंद केजरीवाल तब जेल में थे और दिल्ली सरकार की ओर से भेजी गई संस्तुति पर उनके हस्ताक्षर नहीं होने को आधार बनाकर एलजी ने पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति से इनकार कर दिया था.
एलजी ने महापौर शैली ओबेरॉय से ही अगले आदेश तक कामकाज संभालने के लिए कहा था. दिल्ली में मुख्यमंत्री बदलने के बाद नई सरकार ने मेयर चुनाव की प्रक्रिया दोबारा शुरू की. चुनाव के लिए 14 नवंबर की तारीख तय हो गई लेकिन एलजी को इस बार पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति के लिए न तो दिल्ली सरकार की संस्तुति की जरूरत पड़ी और ना ही उस संस्तुति पर सीएम के हस्ताक्षर की.
एलजी ने की पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति
दिल्ली नगर निगम के इतिहास में ऐसा पहली बार है जब पीठासीन की नियुक्ति सीधे एलजी ने कर दी हो. एलजी ने दिल्ली मेयर चुनाव के लिए भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की पार्षद सत्या शर्मा को पीठासीन नियुक्त किया है. मेयर चुनाव के लिए एलजी की ओर से की गई पीठासीन की नियुक्ति के साथ ही यह साफ हो गया है कि इसमें दिल्ली सरकार की कोई भूमिका नहीं होगी और आगे भी एलजी दफ्तर यही प्रक्रिया अपनाने वाला है.
यह भी पढ़ें: 7 महीने की देरी से आज दिल्ली में होगी मेयर और डिप्टी मेयर चुनाव के लिए वोटिंग, कौन मारेगा बाजी, जानें पूरा प्रोसेस
एलजी के फैसले का सुप्रीम कोर्ट कनेक्शन
प्रयागराज में छात्रों का आक्रोश बढ़ता जा रहा है. उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग के दफ्तर के सामने छात्रों ने धरना दिया. छात्रों की मांग है कि एक ही दिन परीक्षा हो और एक ही शिफ्टिंग परीक्षा हो. इसके जवाब में पुलिस ने लाठीचार्ज किया. ये हालात तीन दिनों से जारी हैं लेकिन पुलिस, प्रशासन और सरकार कोई समाधान नहीं निकाल पाई हैं. पुलिस ने बैरिकेडिंग को तोड़ दिया और छात्रों ने आयोग में घुस गए.
गुजरातः आयुष्मान योजना के लालच में फर्जी एंजियोप्लास्टी करने वाला डॉक्टर गिरफ्तार, 4 अन्य आरोपी फरार
गुजरात के अहमदाबाद में आयुष्मान योजना के फायदे के लालच में 19 मरीजों की फर्जी एंजियोप्लास्टी करने और 7 मरीजों को स्टंट डालने वाले प्राइवेट अस्पताल पर अब एक्शन जारी है. दो मरीजों की मौत के बाद पुलिस ने अस्पताल के चेयरमैन, सीईओ, डायरेक्टर समेत डॉक्टरों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की है.
अगस्त 2024 में, भारत के कोलकाता में आरजी कर मेडिकल कॉलेज में अपने वर्कप्लेस पर रात की ड्यूटी के दौरान एक युवा महिला डॉक्टर के साथ रेप किया गया और उसकी हत्या कर दी गई थी. इस घटना ने देश भर में विरोध प्रदर्शन और बेहतर वर्कप्लेस सेफ्टी की वकालत करने वाले डॉक्टरों के संगठनों द्वारा सर्विस सटडाउन बंद करने को प्रेरित किया.
महाराष्ट्र के जलगांव में एक दर्दनाक हादसा हो गया. दरअसल, यहां प्रसव के बाद महिला और उसके परिजनों को घर छोड़ने जा रही एंबुलेंस में ब्लास्ट हो गया. इस हादसे में ड्राइवर की सूझबूझ से सभी की जान बच गई. धमाके के बाद एंबुलेंस में आग लग गई और कुछ ही पलों में लपटें उठने लगीं. घटना के बाद आसपास हड़कंप मच गया. इस घटना का वीडियो सामने आया है.