दिल्ली में 18-44 आयुवर्ग वाले 400 टीकाकरण बंद करने पड़े: सिसोदिया
Zee News
टीकाकरण केंद्रों को बंद करने की जानकारी देने के साथ ही उप मुख्यमंत्री ने कहा कि लोगों को Corona से बचाने के लिए इस समय टीकाकरण बहुत जरूरी है और उन्होंने मॉडर्ना, फाइजर तथा जॉनसन एंड जॉनसन कंपनियों से टीकों के लिए बात की है.
नई दिल्लीः दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने सोमवार को कहा कि फाइजर और मॉडर्ना ने कोरोना वायरस के टीके सीधे दिल्ली सरकार को बेचने से मना कर दिया है और इन कंपनियों ने कहा है कि वे केवल केंद्र से बात करेंगी. केन्द्र सरकार ने वैक्सीनेशन प्रक्रिया का मजाक बना कर रख दिया है। डीप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने कहा कि दिल्ली में टीके खत्म होने के बाद 18 से 44 साल आयुवर्ग के लोगों के लिए सभी 400 टीकाकरण केंद्रों को बंद कर दिया गया है. वहीं 45 साल से अधिक उम्र के लोगों, स्वास्थ्य कर्मियों और फ्रंट लाइन वर्कर्स के लिए कोवैक्सिन के केंद्र भी बंद कर दिए गए हैं. अमेरिका ने दिसंबर 2020 में फाइजर, मॉडर्ना और जॉनसन तीनों को मंजूरी दी। भारत में तीनों को अब तक मंजूरी नहीं दी गयी।More Related News