दिल्ली में वैक्सीन की सख्त कमी, अभी 2.60 करोड़ डोज की जरूरत: CM केजरीवाल
Zee News
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली में हर रोज 1 लाख लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. 50 हजार वैक्सीन 18 से 44 साल के लोगों को लगाई जा रही है.
नई दिल्ली: कोरोना के खिलाफ लड़ाई में दिल्ली को और ज्यादा वैक्सीन की जरूरत है. दिल्ली में हर दिन 1 लाख लोगों को वैक्सीन लगाई जा रही है और दिल्ली सरकार के पास अब अगले 5-6 दिन की वैक्सीन ही बची है. दिल्ली सरकार के मुताबिक दिल्ली में 18 साल से ऊपर के सभी लोगों का वैक्सीनेशन करने के लिए अभी भी 2.60 करोड़ वैक्सीन की जरूरत है. मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को इस बारे में जानकारी देते हुए कहा कि दिल्ली में हर रोज 1 लाख लोगों का वैक्सीनेशन किया जा रहा है. 50 हजार वैक्सीन 18 से 44 साल के लोगों को लगाई जा रही है. बाकी 50 हजार वैक्सीन 45 साल से ऊपर की उम्र के लोगों को लगाई जा रही है. दिल्ली में यह वैक्सीनेशन प्रोग्राम फिलहाल 100 स्कूलों में चल रहा है. अब दिल्ली सरकार वैक्सीनेशन प्रोग्राम को 300 स्कूलों में शुरू करने जा रही है.Anmol Bishnoi Arrested: गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई का भाई अनमोल बिश्नोई कथित तौर पर अमेरिका में पकड़ा गया है. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, अनमोल बिश्नोई को कैलिफोर्निया में हिरासत में लिया गया है. रिपोर्ट्स में सूत्रों के हवाले से दावा किया जा रहा है कि इस महीने अनमोल बिश्नोई के खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया था.
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?