दिल्ली में कोरोना के नए मामलों में भारी गिरावट, 24 घंटों में आए सिर्फ 900 मरीज
Zee News
केजरीवाल ने शुक्रवार को ऐलान किया था कि राजधानी में सोमवार से धीरे-धीरे लॉकडाउन खत्म करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी
नई दिल्ली: दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि राजधानी में पिछले 24 घंटों में कोरोना के करीब 900 नए मामले सामने आए हैं और अगर नए मामलों की तादाद में गिरावट जारी रहती है तो शहर में ज्यादा गतिविधियों को मंजूरी दी जाएगी. छत्रसाल स्टेडियम में आज सरकार द्वारा Drive Through Vaccination सेंटर की शुरूआत की, यहाँ लोग अपनी गाड़ी में बैठे-बैठे ही वैक्सीन लगवा पाएंगे। फ़िलहाल इस सेंटर पर 45 वर्ष से ज़्यादा के लोगों को फ़्री में वैक्सीन लग रही है, दिल्ली को और वैक्सीन मिलेगी तो युवाओं के लिए भी शुरू करेंगे केजरीवाल ने शुक्रवार को ऐलान किया था कि राजधानी में सोमवार से धीरे-धीरे लॉकडाउन खत्म करने की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी और यहां एक हफ्ते के लिए निर्माण गतिविधियों और फैक्टरियों को खोले जाने की इजाजत दी गई है. — Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal)More Related News