दिल्ली में कोरोना का कहर जारी, क़ब्रिस्तानों में आने वाले जनाज़ों में 3 गुना हुआ इज़ाफ़ा
Zee News
Delhi graveyard overwhelmed: दारुल हुकूमत दिल्ली के कब्रिस्तानो में कोरोना से होने वाली मौतों को दफनाने के मामले 3 गुना तक बढ़ चुके हैं. हालात यह है कि कब्रिस्तान में जनाज़ो को दफनाने के लिए भी लंबा इंतजार करना पड़ रहा है.
नई दिल्ली/ शोएब रज़ा: कोरोना के मामले लगातार तो बढ़ ही रहे हैं, लेकिन अब कोरोना से होने वाली मौतों के अदादो शुमार में भी लगातार इजाफा हो रहा है. दिल्ली के कब्रिस्तानो में कोरोना से होने वाली मौतों को दफनाने के मामले 3 गुना तक बढ़ चुके हैं. हालात यह है कि कब्रिस्तान में जनाज़ो को दफनाने के लिए भी लंबा इंतजार करना पड़ रहा है. दिल्ली में आईटीओ समेत कई ऐसे कब्रिस्तान है, जहां अब जगह कम पड़ने लगी है, क्योंकि लगातार मौतें हो रही हैं और कोरोना से मुत्तासिर होने के बाद होने वाली मौतों के लिए यहां जगह अलग से जगह अलॉट की गई थी. दिल्ली आईटीओ के कब्रिस्तान में मय्यतो को दफनाने का काम करने वाले शमीम बताते हैं, कि शुरुआती दिनों में 5 से 6 जनाजे आया करते थे लेकिन अब यह तादाद 50 तक भी पहुंच जाती है. यह बहुत डरावना है और इससे पता चलता है कि कोरोना ने कितना खतरनाक रूप एख्तियार कर लिया है.More Related News