दिल्ली में कुछ छूट के साथ फिर बढ़ा Lockdown, जानिए कब तक रहेंगी पाबंदियां
Zee News
दिल्ली में 20 अप्रैल से लॉकडाउन लगा हुआ है. लेकिन 22 अप्रैल को दिल्ली में जहां 36% पॉजिटिविटी रेट था वहीं 28 मई को 1.53% की शरह पर आ चुका है.
नई दिल्ली: कौमी दारुल हुकूमत दिल्ली में सरकार ने कुछ छूट के साथ लॉकडाउन में इज़ाफा किया है. यहां 7 जून की सुबह 5:00 बजे तक के लिए लॉकडाउन बढ़ा दिया गया है. इस लॉकडाउन में इंडस्ट्रियल एरिया में चारदीवारी या परिसर में मैन्युफैक्चरिंग और प्रोडक्शन यूनिट को चलाने की इजाजत होगी. इसके अलावा वर्क साइट के भीतर कंस्ट्रक्शन एक्टिविटी की जा सकेगी.दिल्ली हुकूमत की तरफ से इसके लिए ऑफिशियल हुक्म जारी किए हैं. इन दो तरह के कामों को छूट दी गई है लेकिन नियम और शर्तें भी रखी गई है.More Related News