दिल्ली को हराने के बाद धोनी का बड़ा बयान, कहा- मैंने ज्यादा अच्छी पारियां नहीं खेलीं लेकिन...
Zee News
MS धोनी (MS DHONI) ने रितुराज के बारे में कहा, "जब मैं और रितुराज बात करते हैं तो यह काफी सरल होती है। मैं जानता चाहता हूं कि वह क्या सोच रहा है। यह देखकर अच्छा लगता है कि उसने काफी सुधार किया है.
दुबई: चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी (MS Dhoni) ने रविवार को यहां चार विकेट की जीत से इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के फाइनल में दाखइल करने के बाद कहा कि वे जानते थे कि दिल्ली कैपिटल्स (DC) के गेंदबाजी आक्रमण को देखते हुए पहला क्वालीफायर मैच मुश्किल होगा. धोनी ने फिर फिनिशिर का किरदार निभाया और आखिर में छह गेंदों में एक छक्के और तीन चौकों से नाबाद 18 रन बनाकर दाो गेंद रहते जीत को यकीनी बनाया.
कप्तान धोनी से पहले रितुराज गायकवाड़ (70) और रोबिन उथप्पा (63) ने अर्धशतकीय पारियां खेलकर दूसरे विकेट के लिये 110 रन की साझेदारी निभायी थी. धोनी ने मैच के बाद कहा, "मेरी पारी अहम थी. दिल्ली कैपिटल्स गेंदबाजी आक्रमण अच्छा है. उन्होंने हालात का पूरा फायदा उठाया इसलिए हम जानते थे कि यह मैच हमारे लिए आसान नहीं रहने वाला था."