दिल्लीः किराएदार मां-बेटी ने बुजुर्ग मकान मालिक और उसके 3 बेटों पर लगाया रेप का आरोप, केस दर्ज
AajTak
महिला और उसकी बेटी ने पुलिस को 70 वर्षीय बुजुर्ग और उसके तीन बेटों के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है. पुलिस ने उनकी शिकायत को गंभीरता से लेते हुए बुजुर्ग मकान मालिक और उसके तीनों बेटों को हिरासत में ले लिया है. उनसे पूछताछ की जा रही है.
बाहरी दिल्ली के नांगलोई इलाके में रहने वाली एक नाबालिग लड़की और उसकी मां ने अपने मकान मालिक और उसके तीन बेटों पर बलात्कार करने का आरोप लगाया है. मां-बेटी ने इस संबंध में पुलिस को शिकायत दर्ज कराई. जिसके बाद पुलिस ने मकान मालिक और उसके तीनों बेटों को हिरासत में ले लिया है. अब पुलिस इस मामले की छानबीन कर रही है. उधर, वीएचपी के कुछ लोगों ने इस मामले पर सियासत भी शुरू कर दी है.गौतम अडानी एक बार फिर चर्चा में हैं क्योंकि उन पर सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स के ठेके पाने के लिए भारतीय अधिकारियों को करोड़ों रुपये की रिश्वत देने का आरोप है. इस मामले पर NSUI ने भी प्रदर्शन किया है. इस मुद्दे ने राजनीतिक और व्यावसायिक जगत में खलबली मचा दी है, जिसमें भ्रष्टाचार और व्यापारिक नैतिकता के सवाल शामिल हैं.
मणिपुर हिंसा को लेकर देश के पूर्व गृहमंत्री पी चिदंबरम खुद अपनी पार्टी में ही घिर गए हैं. उन्होंने मणिपुर हिंसा को लेकर एक ट्वीट किया था. स्थानीय कांग्रेस इकाई के विरोध के चलते उन्हें ट्वीट भी डिलीट करना पड़ा. आइये देखते हैं कि कांग्रेस का केंद्रीय नेतृत्व क्या मणिपुर की हालिया परिस्थितियों को समझ नहीं पा रहा है?