दिलजीत दोसांझ के कॉन्सर्ट पर कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने की सरप्राइज विजिट, सिंगर बोले 'वो इतिहास बनते देखने आए हैं'
AajTak
दिलजीत के कॉन्सर्ट में सरप्राइज विजिट पर पहुंचे ट्रूडो ने उनके साथ तस्वीर भी खिंचाई और स्टेज पर मजेदार मोमेंट्स भी शेयर किए. दिलजीत ने ट्रूडो के साथ वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'विविधता कनाडा की शक्ति है. प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो इतिहास बनता देखने आए थे: हम रॉजर्स सेंटर पर सोल्ड आउट हैं.'
सिंगर और एक्टर दिलजीत दोसांझ के लिए ये साल शानदार सक्सेस लेकर आ रहा है. बॉलीवुड डायरेक्टर इम्तियाज अली के साथ दिलजीत की फिल्म 'चमकीला' को जमकर तारीफ मिली, तो दूसरी तरफ 'क्रू' में उन्हें बॉक्स ऑफिस पर कामयाबी हासिल हुई. उधर विदेशों में उनके म्यूजिक टूर का जलवा ऑडियंस के सिर चढ़कर बोल रहा है.
अब दिलजीत के लिए एक और प्राउड मोमेंट आया है. कनाडा में परफॉर्म कर रहे दिलजीत के शो पर खुद वहां के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो जा पहुंचे. दिलजीत के कॉन्सर्ट में सरप्राइज विजिट पर पहुंचे ट्रूडो ने उनके साथ तस्वीर भी खिंचाई और स्टेज पर मजेदार मोमेंट्स भी शेयर किए.
दिलजीत के कॉन्सर्ट पर पहुंचे जस्टिन ट्रूडो कनाडा के प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो ने दिलजीत के साथ तस्वीरें शेयर कीं. येलो कलर की शर्ट और रेड पगड़ी पहने दिलजीत, ट्रूडो से गर्मजोशी के साथ हाथ मिलाते नजर आ रहे हैं. ट्रूडो ने तस्वीर के साथ लिखा, 'दिलजीत दोसांझ के शो से पहले उन्हें गुड लक कहने के लिए रॉजर्स सेंटर पहुंच गया. कनाडा एक महान देश है- जहां पंजाब से आया एक लड़का इतिहास बना सकता है और स्टेडियम सोल्ड आउट कर सकता है. विविधता सिर्फ हमारी शक्ति ही नहीं है, ये हमारी सुपर पावर है.'
दिलजीत ने अपने शो से ऐन पहले ट्रूडो की विजिट का वीडियो शेयर किया. वीडियो में ट्रूडो दिलजीत के पूरे ग्रुप से मिलते उनका डांस और परफॉरमेंस देखते नजर आ रहे हैं. वो दिलजीत की टीम को चियर भी कर रहे हैं और सबके साथ 'पंजाबी आ गए ओये' बोलते हुए पोज भी दे रहे हैं.
दिलजीत ने ट्रूडो के साथ वीडियो शेयर करते हुए लिखा, 'विविधता कनाडा की शक्ति है. प्रधानमंत्री जस्टिन ट्रूडो इतिहास बनता देखने आए थे: हम रॉजर्स सेंटर पर सोल्ड आउट हैं.' बता दें, वीकेंड में दिलजीत ने टोरंटो, कनाडा में परफॉर्म किया था और वो पहले पंजाबी आर्टिस्ट बने, जिसका शो रॉजर्स सेंटर में सोल्ड आउट था.
दिलजीत का इंटरनेशनल स्वैग बता दें, दिलजीत एक बेहद पॉपुलर ग्लोबल आर्टिस्ट बनते जा रहे हैं. हाल ही में उन्होंने जिम्मी फैलन के 'द टुनाईट शो' पर परफॉर्म किया था, जो एक बड़ा इंटरनेशनल प्लेटफॉर्म माना जाता है. दिलजीत ने कोचेला में भी परफॉर्म किया था और नॉर्थ अमेरिकन बॉक्स ऑफिस पर उनकी पंजाबी फिल्म 'जट्ट एंड जूलियट 3' धमाका मचा रही है.
हाल ही में मशहूर कवि कुमार विश्वास ने इशारों-इशारों में सोनाक्षी सिन्हा के रामायण से जु़ड़े सवाल का जवाब न दे पाने वाले पुराने विवाद पर कमेंट किया. इतना ही नहीं एक्ट्रेस की जहीर इकबाल संग इंटरफेथ मैरिज पर भी टिप्पणी कर दी. सोशल मीडिया पर अपने बयान की आलोचना होने के बाद कुमार विश्वास ने सफाई दी है. जानते हैं उन्होंने क्या कहा है.
मुंबई मेट्रो: लंबे समय से बीमारी से जूझ रहे थे फिल्म डायरेक्टर श्याम बेनेगल, मुंबई में ली अंतिम सांस
Shyam Benegal Death: फिल्म इंडस्ट्री के फेमस डायरेक्टर श्याम बेनेगल का निधन हो गया है. उन्होंने 90 साल की उम्र में आखिरी सांस ली. मशहूर फिल्म मेकर लंबे समय से बढ़ती उम्र के कारण अस्वस्थ चल रहे थे. देखिए मुंबई मेट्रो.