दावा! एक ऐसी जगह, जहां कुपोषण जैसी गंभीर बीमारी को भी ठीक किया जा सकता है
Zee News
मध्य प्रदेश का कलंक कहे जाने वाले कुपोषण को सिर्फ गलबाबा की मन्नत से ही पूरा किया जा सकता है, ये बात हैरान करती है. लेकिन ऐसी मान्यता है कि यहां आने से लोग ठीक हो जाते हैं.
अलीराजपुर: इसे आस्था कहें या अंधविश्वास लेकिन मध्य प्रदेश में ऐसी एक जगह है जिसके बारे में ऐसा कहा जाता है कि यहां बस मन्नत भर ले लेने से कुपोषण जैसी गंभीर बीमारी को ठीक किया जा सकता है. ये दावा है, आदिवासी बहुल अलीराजपुर जिले के लोगों का. ऐसा माना जाता है कि गलबाबा जी के यहां मन्नत लेने भर से कुपोषित लोग स्वस्थ हो जाते हैं. अलिराजपुर जिले के ग्राम डूंगलावानी में गलबाबा के नाम से एक प्रसिद्ध जगह है. मान्यता है कि इस जगह पर गलते हुए शरीर (जिसे हम आम भाषा में कुपोषण कहते हैं ) की मन्नत लेने भर से ही शरीर स्वस्थ हो जाता है. गलबाबा पर आकर कुपोषण से ग्रस्त के लिए उसके परिजन को सिर्फ मन्नत लेना भर पड़ती है. मन्नत लेने मात्र से ही कुपोषित व्यक्ति ठीक हो जाता है और मन्नत पूरी होने पर गलबाबा के दरबार में आकर मन्नत पूरी करनी पड़ती है. मन्नत पूरी करने के लिए जहां एक ओर बेजुबान जानवर की बलि दी जाती है. वहीं मन्नतधारी को जमीन से 25 फीट ऊपर औंधा लटक कर मन्नत को पूरा करना पड़ता है.More Related News
Kailash Gahlot: आम आदमी पार्टी को दिल्ली में बड़ा झटका लगा है. अगले साल की शुरुआत में होने वाले विधानसभा चुनाव से पहले पार्टी के प्रमुख जाट नेता और मंत्री कैलाश गहलोत ने इस्तीफा दे दिया है. उन्होंने आप के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल को पत्र लिखकर अपने इस्तीफे की वजह बताई है. जानें कौन हैं कैलाश गहलोत?