
दारा सिंह की मौत के बाद पार्टी कर रहे थे बेटे विंदू, शोक जताने पहुंचे अमिताभ रह गए दंग, फिर...
AajTak
विंदू ने बताया कि पिता की मौत के बाद उन्होंने उनकी जिंदगी को सेलिब्रेट करने का फैसला किया था. इसके लिए घर में शैम्पेन खोली गई थीं. हालांकि यही वो पल था जब अमिताभ बच्चन शोक जताने के लिए उनके घर पहुंचे थे. बच्चन ने जो देखा उसे वो बहुत हैरान रह गए थे.
टीवी इंडस्ट्री के जाने-माने एक्टर रहे दारा सिंह को आज भी याद किया जाता है. डायरेक्टर रामानंद सागर की 'रामायण' में दारा सिंह ने हनुमान का किरदार निभाया था. इसी किरदार ने उन्हें अमर कर दिया. आज भी चाहनेवाले दारा सिंह को हनुमान के ही रूप में याद करते हैं. दारा सिंह का निधन 83 साल की उम्र में साल 2012 में हुआ था. उनके बेटे विंदू दारा सिंह ने अब अपने लेटेस्ट इंटरव्यू में उन्हें लेकर बात की है.
पिता की मौत पर विंदू ने की पार्टी
विंदू ने बताया कि पिता की मौत के बाद उन्होंने उनकी जिंदगी को सेलिब्रेट करने का फैसला किया था. इसके लिए घर में शैम्पेन खोली गई थीं. हालांकि यही वो पल था जब अमिताभ बच्चन शोक जताने के लिए उनके घर पहुंचे थे. बच्चन ने जो देखा उसे देखकर उन्हें लगा कि दारा सिंह के घर में पार्टी चल रही है. इस बात से वो बहुत हैरान हो गए थे.
सिद्धार्थ कानन से बातचीत में विंदू दारा सिंह ने कहा, 'मेरे पिता ने कहा था कि जब मैं मार जाऊंगा तो मेरी जिंदगी का जश्न मनाना. रोना नहीं.' दारा सिंह के निधन के बाद उनका पूरा परिवार साथ था. लोगों उनके घर शोक जताने पहुंचे थे. विंदू ने आगे कहा, 'रात को सारा परिवार वही था. बहनें-जीजा जी सब लोग. हमने सोचा पापा ने कहा था मेरी जिंदगी का जश्न मनाना. तो सबको अलविदा कहने के बाद हमने शैम्पेन खोलने का फैसला किया. हम पार्टी करने लगे और कहने लगे- 'पापा के नाम, पापा के नाम'.'
देखकर अमिताभ को लगा झटका
जब विंदू और उनका परिवार पार्टी के बीच में था तब घर की डोर बेल बजी और वो दरवाजे पर अमिताभ बच्चन को देख हैरान रह गए. उन्होंने इस बारे में कहा, 'डोर बेल बजी और हमने देखा अमिताभ बच्चन आए हैं. वो वहां संवेदनाएं व्यक्त करने आए थे. उन्होंने जरूर सोचा होगा कि ये सब क्या हो रहा है?' अमिताभ रात को विंदू के घर पहुंचे थे, क्योंकि वो पूरा दिन शूटिंग कर रहे थे.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.