
दादी बनने वाली हैं नीतू कपूर, शेयर की सास-ससुर की तस्वीर, लिया आशीर्वाद
AajTak
दोनों ही किसी इवेंट का हिस्सा बने हुए हैं. ब्राउन कोट सूट में राज कपूर और व्हाइट प्लेन साड़ी में कृष्णा कपूर नजर आ रही हैं. दोनों ही काफी सिंपल लुक में हैं. कृष्णा कपूर ने साड़ी को एलीगेंट लुक देते हुए गले में पोल्की हार पहना है.
एक्ट्रेस नीतू कपूर (Neetu Kapoor) दादी बनने वाली हैं. आलिया भट्ट ने सोमवार को फैन्स को गुडन्यूज दी. उन्होंने बताया कि वह और रणबीर कपूर जल्द ही पेरेंट्स बनने वाले हैं. नीतू कपूर से भी जब पैपराजी ने पूछा था तो उन्होंने खुशी जाहिर करते हुए कहा था कि दादी- नानी बनना दुनिया का सबसे बड़ा सुख है. सोशल मीडिया पर भी रिएक्ट करते हुए नीतू कपूर ने दोनों बच्चों को ब्लेसिंग्स दी थीं. अब नीतू कपूर ने एक थ्रोबैक फोटो शेयर की है. इस फोटो में राज कपूर अपनी पत्नी कृष्णा राज कपूर संग नजर आ रहे हैं.
नीतू ने शेयर की थ्रोबैक फोटो दोनों ही किसी इवेंट का हिस्सा बने हुए हैं. ब्राउन कोट सूट में राज कपूर और व्हाइट प्लेन साड़ी में कृष्णा कपूर नजर आ रही हैं. दोनों ही काफी सिंपल लुक में हैं. कृष्णा कपूर ने साड़ी को एलीगेंट लुक देते हुए गले में पोल्की हार पहना है. फोटो के साथ कैप्शन में नीतू कपूर ने लिखा, 'इनकी ब्लेसिंग्स है हम पर.' नीतू कपूर इस फोटो और कैप्शन के जरिए कहीं न कहीं बता रही हैं कि राज कपूर और कृष्णा कपूर की ब्लैसिंग्स से ही घर में नन्हा मेहमान आने वाला है.
आलिया भट्ट ने इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए फैन्स को प्रेग्नेंसी की खुशखबरी दी थी. उन्होंने दो फोटोज शेयर की थीं. पहली फोटो में वह हॉस्पिटल बेड पर लेटी हुईं नजर आईं. साइड में मॉनिटर दिखाई दे रहा है, जिसपर रेड हार्ट इमोजी बनी है. इस दौरान उनकी सोनोग्राफी चल रही थी. स्क्रीन पर बेबी को देखने के बाद आलिया की खुशी का ठिकाना नहीं है. वहीं, दूसरी फोटो में शेर, शेरनी और बच्चा नजर आ रहे हैं.
Alia Bhatt announce Pregnancy: मां बनने वाली हैं आलिया भट्ट, शेयर की प्रेग्नेंसी की गुडन्यूज
आलिया भट्ट मां बनने वाली हैं, एक्ट्रेस को इंडस्ट्री के कई सेलेब्स ने बधाई दी. इसके अलावा आलिया भट्ट की मां सोनी राजदान नानी बनने को लेकर काफी ज्यादा खुश हैं. इस खास मौके पर उन्होंने अपनी बेटी और दामाद पर खूब प्यार लुटाया है. सोनी राजदान ने आलिया की पोस्ट पर कमेंट किया- बधाई मम्मा और पापा लायन. आलिया की मां का कॉमेंट दिल जीतने वाला है.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.