
'दादी' के रोल ने दी अली असगर को परेशानियां, अब 'रिंकू भाभी' सुनील ग्रोवर ने दिया जवाब
AajTak
सुनील ग्रोवर ने जब कपिल शर्मा के शो में महिला की तरह तैयार होकर पलक और गुत्थी का किरदार निभाया तो दर्शक हंसी से लोटपोट हो गए. हाल ही में उनके साथी अली असगर ने कहा था कि दादी का किरदार निभाने की वजह से उनके बच्चों को स्कूल में ट्रोल किया जाता था. सुनील ने अब अली की बात पर अपनी राय दी है.
कॉमेडियन और एक्टर सुनील ग्रोवर को टीवी से दूर हुए अच्छा खासा समय हो गया है. आजकल सुनील फिल्मों में काफी एक्टिव हैं. एक तरफ उनके पास अमिताभ बच्चन, रश्मिका मंदाना के साथ 'गुड बाय' है, तो वहीं शाहरुख खान की फिल्म 'जवान' में भी सुनील नजर आने वाले हैं.
कपिल शर्मा के शो पर सुनील ने महिला के गेटअप में कई पॉपुलर किरदार निभाए थे. गुत्थी और रिंकू भाभी के किरदार में सुनील ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया. शो पर सुनील के साथ दादी के किरदार में नजर आ चुके अली असगर ने हाल ही में इमोशनल होते हुए बताया था कि इस किरदार की वजह से उनके बच्चों को परेशान होना पड़ा था. 'झलक दिखला जा 10' पर नजर आए असगर ने बताया था कि दादी का किरदार निभाने की वजह से प्राइमरी में पढ़ रहे उनके बच्चों को छेड़ा जाता था.
गुत्थी और रिंकू भाभी बनकर पॉपुलर हुए थे सुनील
स्क्रीन पर महिला के गेटअप में कॉमेडी कर चुके सुनील ने अब अली की बात का जवाब दिया है. एक ताजा इंटरव्यू में जब उनसे पूछा गया कि गुत्थी बनने के समय क्या उनका अनुभव भी इसी तरह का रहा था? तो सुनील ने कहा कि उनके साथ पहले ऐसा हो चुका है, लेकिन हाल में तो ऐसा कुछ नहीं हुआ.
सुनील ने आगे जवाब देते हुए अपने साथी अली असगर को एक बेहतरीन सलाह भी दे डाली. उन्होंने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि एक आदमी के रिएक्शन से आपकी दुनिया में कुछ बदल जाता है. लोगों को कुछ समझ नहीं आता. 'गुड बाय' में एक डायलॉग है- 'जो चीज समझ ना आए, जरूरी नहीं है कि वो चीज गलत हो'. तो बहुत लोग बहुत सी चीजों पर रिएक्ट करते हैं. आपको इसे सीरियसली नहीं लेना चाहिए. अगर आपके लिए वो अच्छा चल रहा है तो. आप लोगों को हंसा रहे हैं, उन्हें एंटरटेन कर रहे हैं. इससे बढ़कर क्या होगा?'
मिलते हैं हर तरह के रिएक्शन

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.