
दादासाहेब फाल्के एक, उनके नाम पर अवार्ड्स कई... किसे मानें 'प्रतिष्ठित' और किसे नहीं?
AajTak
फिल्म इंडस्ट्री में हर साल कलाकारों को उनकी परफॉरमेंस के लिए सम्मानित करने वाले ढेरों अवार्ड्स बंटते हैं. दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स 2023 से इस साल एक्टर्स की झोली में अवार्ड्स गिरने शुरू हो गए हैं. सोशल मीडिया पर इन अवार्ड्स का सेलेब्रेशन भी शुरू है. लेकिन क्या ये वही 'प्रतिष्ठित' दादासाहेब फाल्के अवार्ड है, जिसे पाना एक एक्टर के लिए बहुत बड़ी बात ?
आशा पारेख का नाम हिंदी फिल्म इंडस्ट्री की उन एक्ट्रेसेज में शामिल है, जिन्हें लेजेंड्स में गिना जाता है. हिंदी के साथ-साथ पंजाबी, गुजराती और कन्नड़ में भी हिट और पॉपुलर फिल्मों का हिस्सा रहीं आशा पारेख को सिनेमा का कोई भी सम्मान मिलना हैरानी की बात नहीं होती. लेकिन 2022 में जब फिल्म इंडस्ट्री में 'असाधारण योगदान' के लिए 'दादासाहेब फाल्के अवार्ड' दिए जाने की अनाउंसमेंट सामने आई, तो एक बड़ा कन्फ्यूजन पैदा हो गया.
वजह ये थी कि उन्हें 2020 में, सिनेमा के क्षेत्र में भारत के सबसे बड़े अवार्ड्स- नेशनल फिल्म अवार्ड्स, में दादासाहेब फाल्के अवार्ड से सम्मानित किया जा चुका था. ये अवार्ड भारत सरकार के सूचना एवं प्रसारण मंत्रालय के अंडर, इंडियन सिनेमा में 'असाधारण योगदान' के लिए दिए जाते हैं. अब सवाल ये था कि आशा पारेख को 2 साल बाद फिर से ये लाइफटाइम अचीवमेंट वाला अवार्ड क्यों दिया जा रहा है? जवाब ये निकला कि दोनों अवार्ड्स ही अलग-अलग हैं!
किसी भी कलाकार को उसकी कला के लिए, उसके योगदान के लिए अवार्ड मिलना उसकी मेहनत का एक सम्मान होता है. फिल्म इंडस्ट्री में कलाकारों के काम को सम्मानित करने के लिए हर साल तमाम अवार्ड्स दिए जाते हैं. इस साल भी अवार्ड सीजन की शुरुआत हो चुकी है और 2023 का पहला अवार्ड शो बनकर वही 'दादासाहेब फाल्के अवार्ड' चर्चा में है, जिसमें आशा पारेख को सम्मानित किया गया था. 2020 वाला नहीं, 2022 वाला!
'दादासाहेब फाल्के अवार्ड्स 2023' अगर आप सोशल मीडिया पर सेलेब्रिटीज की खबर रखते हैं तो सोमवार की शाम से ही आपकी फीड में तमाम बॉलीवुड सेलेब्रिटीज 'दादासाहेब फाल्के अवार्ड्स 2023' में आते-जाते-ट्रॉफी उठाते-फोटो खिंचाते दिख रहे होंगे. फैन्स ने भी अपने फेवरेट सेलेब्स और फिल्मों को मिले अवार्ड्स का सेलेब्रेशन शुरू कर दिया है. जैसे फिल्ममेकर विवेक अग्निहोत्री ने 'द कश्मीर फाइल्स' को 'दादासाहेब फाल्के अवार्ड्स 2023' में 'बेस्ट फिल्म' का अवार्ड मिलने की खुशखबरी ट्विटर पर फैन्स के साथ शेयर कर दी है. और 'नागिन 6' के लिए टेलीविजन सीरीज में बेस्ट एक्ट्रेस का अवार्ड पाने वाली तेजस्वी प्रकाश को फैन्स ने बधाइयां भेजनी शुरू कर दी हैं.
जो अवार्ड 2022 में आशा पारेख को दिया गया था, वो इस साल वेटरन एक्ट्रेस रेखा को दिया गया है. 2023 में ये अवार्ड्स पाने वालों में आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, वरुण धवन जैसे नाम हैं. सोशल मीडिया से लेकर बहुत सारी न्यूज हेडलाइन्स देखने पर भी आपको बिल्कुल फील होगा कि ये 'दादासाहेब फाल्के अवार्ड्स' हैं. लेकिन ये कहना सरासर गलत है क्योंकि इन अवार्ड्स का पूरा रियल नाम है- दादासाहेब फाल्के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल अवार्ड्स. 'भारतीय सिनेमा के जनक' दादासाहेब फाल्के का नाम दोनों अवार्ड्स में हैं इसलिए हर साल ये कन्फ्यूजन क्रिएट होता है.
परंपरा... प्रतिष्ठा... और सम्मान! कलाकारों को मिलने वाला अवार्ड सिर्फ उनके टैलेंट और मेहनत का सम्मान ही नहीं करता, बल्कि उनकी फील्ड में उनकी ब्रांड वैल्यू को भी बढ़ाता है. तारीफ छोटी या बड़ी नहीं होती, लेकिन किससे मिल रही है इसका बड़ा फर्क पड़ता है. इसी तरह अवार्ड्स के मामले में एक शब्द खूब इस्तेमाल होता है- प्रतिष्ठित.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.