दर्शकों की आस में कंगना की 'तेजस', विक्रांत की '12वीं फेल' की चमकी किस्मत, कमा रही करोड़ों
AajTak
बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट को देखें तो, तेजस के लिए कंगना रनौत की अपील तक काम आती दिखाई नहीं दे रही है. सैक्निल्क के आंकड़ों के मुताबिक, पांचवे दिन फिल्म ने महज 35 लाख का बिजनेस किया है. वहीं, 12वीं फेल ने पहले दिन 1.75 करोड़ का बिजनेस किया था. इसकी ओवरऑल ऑक्यूपेंसी का बात करें तो, फिल्म 10.24% के नंबर पर काबिज है.
कंगना की 'तेजस' का बॉक्स ऑफिस पर बुरा हश्र हो रहा है. फिल्म एक दर्शक को तरस रही है. देशभक्ति-भारतीय वायु सेना और कंगना का नाम होने के बावजूद थियेटर्स में फिल्म को भाव नहीं मिल पा रहा है. वहीं विधु विनोद चोपड़ा की '12वीं फेल' लोगों को धीरे-धीरे अपनी ओर खींच रही है. फिल्म का स्ट्रॉन्ग सब्जेक्ट और विक्रांत मैसी की एक्टिंग, ऑडियन्स को थियेटर जाने पर मजूबर कर रही है.
दर्शक को तरस रही 'तेजस' बॉक्स ऑफिस रिपोर्ट को देखें तो, तेजस के लिए कंगना रनौत की अपील तक काम आती दिखाई नहीं दे रही है. सैक्निल्क के आंकड़ों के मुताबिक, पांचवे दिन फिल्म ने महज 35 लाख का बिजनेस किया है. हिंदी भाषी मार्केट में फिल्म की ऑक्यूपेंसी का प्रतिशत 5.80% पर रहा. रिलीज के दिन से लेकर अब तक फिल्म ने केवल 4.50 करोड़ का बिजनेस किया है. फिल्म दर्शकों को थियेटर्स तक ला पाने में बेहद नाकाम साबित रही है.
फिल्म के खराब प्रदर्शन को देखते हुए थियेटर मालिकों ने 50 प्रतिशत तक शोज भी कैंसिल कर दिए थे. इसे कंगना के करियर की अब तक की सबसे खराब प्रदर्शन करने वाली फिल्म कहा जाए तो गलत नहीं होगा. गेटी सिनेमा मालिक की मानें तो रविवार के दिन भी फिल्म के एक शो में ज्यादा से ज्यादा सिर्फ 100 दर्शक देखने को मिले थे.
'12वीं' फेल की चमकी किस्मत कंगना की तेजस के फ्लॉप होने का सबसे बड़ा फायदा विक्रांत मैसी की 12वीं फेल को हुआ है. अनुराग पाठक की नॉवल 12वीं फेल पर बेस्ड इस फिल्म ने दर्शकों को खूब एंटरटेन किया है. फिल्म तेजस के साथ ही रिलीज हुई थी, लेकिन 5वें दिन भी इसका जलवा बरकरार है. ट्रेड रिपोर्ट्स को मानें तो, विधू की फिल्म ने अब तक 9.99 करोड़ की कमाई कर ली है.
इसकी कहानी दो आईपीएस अफसर की जिंदगी पर आधारित है, जो आम जनता से बखूबी कनेक्ट कर पा रही है. 12वीं फेल ने पहले दिन 1.75 करोड़ का बिजनेस किया था. इसकी ओवरऑल ऑक्यूपेंसी का बात करें तो, फिल्म 10.24% के नंबर पर काबिज है.
फिल्म में विक्रांत मैसी की एक्टिंग भी लोगों को खूब पसंद आ रही है. फिल्म में उनके साथ मेधा शंकर भी हैं. फिल्म में बताया गया है कि कैसे एक डाकू आईपीएस अफसर बनने की तैयारी करता है. विक्रांत ने आईपीएस ऑफिसर मनोज कुमार शर्मा का किरदार निभाया है तो वहीं मेधा ने आईआरएस ऑफिसर श्रद्धा जोशी का रोल अदा किया है.
साहित्य के महाकुंभ 'साहित्य आजतक 2024' के दूसरे दिन मंच पर मौजूदगी रही मशहूर गायक जुस्त की. जहां उन्होंने 'मेरे घर आया एक चोर' सत्र में 'कल रात आया मेरे घर एक चोर...' जैसे हिट गानों की प्रस्तुति दी और की ढेर सारी बातें. बता दें कि ये 'साहित्य आजतक' का सातवां संस्करण है. और दिल्ली के ध्यान चंद स्टेडियम में आयोजित है.