
दर्द से जूझ रहीं रश्मिका, टूटी हैं पैर की 3 हड्डियां, एक्स रे दिखाया शेयर किए इमोशन
AajTak
साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों बड़े मुश्किल वक्त से गुजर रही हैं. साल की शुरुआत में उनके पैर में चोट लगी थी जिससे वो अभी भी उभर रही हैं. अब उन्होंने अपने सोशल मीडिया पर अपनी चोट से जुड़ी तस्वीरें शेयर की हैं जिसमें उनके पैर का 'एक्स रे' वाला फोटो भी शामिल है.
साउथ एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना इन दिनों बड़े मुश्किल वक्त से गुजर रही हैं. साल की शुरुआत में उनके पैर में चोट लगी थी जिससे वो अभी भी उभर रही हैं. कुछ दिन पहले उन्हें मुंबई एयरपोर्ट पर व्हीलचेयर से लेकर जाते हुए देखा गया था. वो उस दौरान अपनी आने वाली फिल्म छावा को प्रमोट करने पहुंची थीं.
रश्मिका ने दी अपनी चोट पर बड़ी अपडेट
एक्ट्रेस को ट्रेलर लॉन्च पर देख हर किसी ने उनकी बहादुरी की तारीफ की थी. वो लंगड़ाकर चल रही थीं लेकिन उनका काम के लिए जज्बा कम नहीं दिखा था. इसका वीडियो भी उन्होंने शेयर किया जिसमें वो छावा में अपने किरदार और उसका उनकी जिंदगी में महत्व को लेकर बात कर रही हैं. रश्मिका ने अपने इंस्टाग्राम पर अपनी पैर की चोट का अपडेट शेयर किया है. उन्होंने बताया कि उनके पैर की तीन हड्डियां टूटी हैं और साथ ही एक मसल टीअर भी है. रश्मिका ने अपनी मेडिकल रिपोर्ट और 'एक्स रे' का फोटो भी इसी पोस्ट में शेयर की, जिसमें उनकी चोट से संबंधित सभी बातें लिखी हुई थीं.
एक वीडियो भी इस पोस्ट में शामिल था जिसमें उनकी दोस्तों ने उनकी पट्टी पर प्यारी सी ड्रॉइंग की थी. जिसे देख रश्मिका इमोशनल भी हुईं. आगे उन्होंने खुलासा किया कि वो अपना पैर पिछले काफी समय से जमीन पर नहीं रख पाई हैं. उन्होंने लिखा- मैंने पिछले 2 हफ्ते से अपने पैर जमीन पर नहीं रखे हैं. मैं अपने दोनों पैरों पर खड़े होने के लिए तरस रही हूं. रश्मिका ने सभी लोगों से अपील की है कि वो अपना ध्यान रखें और इस चोट की गंभीरता को भी समझें. अंत में उन्होंने अपने फैंस पर ढ़ेर सारा प्यार लुटाया और उनके प्यार के लिए धन्यवाद भी किया.
रश्मिका को साल की शुरुआत में जिम के अंदर वर्कआउट करते समय चोट लग गई थी. जिसकी वजह से उनके सभी फिल्म प्रोजेक्ट्स पर असर पड़ गया है. वो आयुष्मान खुराना की फिल्म 'थामा' में नजर आने वाली हैं. लेकिन अब अपनी चोट के कारण शूटिंग पर थोड़े समय के बाद लौटेंगी. मगर इस दौरान उनकी फिल्म 'छावा' थिएटर्स में रिलीज हो रही है जिसमें वो महारानी येसूबाई का किरदार निभाती नजर आएंगी. 'छावा' 14 फरवरी को रिलीज होने जा रही है जिसे लक्ष्मण उतेकर ने डायरेक्ट किया है.
क्या रश्मिका लगाएंगी हिट फिल्मों की हैट्रिक?

बॉलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण उन एक्ट्रेस में से हैं, जिन्होंने ग्लोबल स्तर पर अपनी एक अलग पहचान बनाई हैं. हाल ही में, दीपिका ने एक मशहूर मैगजीन के कवर पर जगह बनाई है, जहां वो एंटरटेनमेंट इंडस्ट्री से अकेली रिप्रेजेंटेटिव के तौर पर 'मोस्ट इनफ्लुएंशल वुमन 2025' की पावर लिस्ट में 50 लीडर्स के बीच शामिल हुई हैं.

होली वाले वीकेंड में बॉलीवुड से कोई बड़ी धमाकेदार फिल्म थिएटर्स में नहीं रिलीज हुई. जबकि बिना प्रमोशन और शोर-शराबे के आई जॉन अब्राहम की फिल्म 'द डिप्लोमेट' ने ठीकठाक शुरुआत की. 'छावा' को बड़ा फायदा हुआ जो अब सीधा शाहरुख के रिकॉर्ड को चैलेंज करने जा रही है. आइए बताते हैं होली वाले वीकेंड में बॉक्स ऑफिस पर क्या हुआ.