
दमदार ओपनिंग के साथ होगी नए Black Panther की एंट्री, फिल्म की एडवांस बुकिंग जोरदार
AajTak
मार्वल की ऑस्कर जीतने वाली फिल्म 'ब्लैक पैंथर' का सीक्वल आखिरकार 4 साल बाद बड़ी स्क्रीन्स पर आ रहा है. इस बीच फिल्म की कहानी में ही नहीं, दुनिया में भी काफी कुछ बदल चुका है. 'ब्लैक पैंथर: वाकांडा फॉरएवर' की एडवांस बुकिंग इंडिया में शुरू हो चुकी है और आंकड़े बता रहे हैं कि इसे अच्छी शुरुआत मिलने वाली है.
चैडविक बोसमैन स्टारर 'ब्लैक पैंथर' ने मार्वल की उन फिल्मों में से है जिन्होंने इंडिया में बहुत अच्छा बिजनेस किया था. 2018 में रिलीज हुई फिल्म का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन भारत में 50 करोड़ रुपये से ज्यादा रहा था. बोसमैन का निभाया ब्लैक पैंथर का किरदार इंडिया में सबसे ज्यादा पसंद किए जाने वाले मार्वल कैरेक्टर्स में से एक है. लेकिन 2020 में इस किरदार के फैनडम में एक दुखद मोड़ आया और 2016 से ही कोलोन कैंसर से लड़ रहे चैडविक बोसमैन ने संसार को अलविदा कह दिया.
उनका जाना मार्वल फैन्स ही नहीं, दुनिया भर के सिनेमा फैन्स के लिए दिल तोड़ देने वाला था. लोग बेसब्री से बोसमैन को 'ब्लैक पैंथर 2' में देखने का वेट कर रहे थे. लेकिन उनके जाने के बाद सबको नजरें इस बात पर थीं कि अब फिल्म के सीक्वाल्का क्या होने वाला है. मार्वल ने अनाउंस किया कि फिल्म में बोसमैन के किरदार को डिजिटली नहीं खड़ा किया जाएगा और न ही उस रोल में अब किसी और एक्टर को कास्ट किया जाएगा. ऐसे में फैन्स के लिए ये देखने के लिए एक्साइटेड थे कि नई फिल्म 'ब्लैक पैंथर: वाकांडा फॉरएवर' में कहानी कैसे आगे बढ़ेगी.
नए ब्लैक पैंथर की एंट्री नई कहानी की एक झलक 'ब्लैक पैंथर: वाकांडा फॉरएवर' के ट्रेलर में देखने को मिली और कहानी जिस तरह से आगे बढ़ने जा रही है उसे देखकर फैन्स बहुत एक्साइटेड हैं. वाकांडा के किंग त'चाला के जाने के बाद, उनकी बहन शुरी अब ब्लैक पैंथर सूट में नजर आ रही हैं और ट्रेलर में उनकी एंट्री रोंगटे खड़े कर देने वाली है. इंडिया में भी 'ब्लैक पैंथर 2' का ट्रेलर सोशल मीडिया पर खूब चर्चा में रहा.
11 नवंबर को 'ब्लैक पैंथर: वाकांडा फॉरएवर' थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है और इसकी एडवांस बुकिंग शुरू हो चुकी है. अभी तक की रिपोर्ट्स बता रही हैं कि 'ब्लैक पैंथर: वाकांडा फॉरएवर' इंडिया में एक दमदार शुरुआत करने वाली है.
'ब्लैक पैंथर: वाकांडा फॉरएवर' एडवांस बुकिंग सैकनिल्क के आंकड़े बताते हैं कि सोमवार सुबह तक फिल्म के 37 हजार से ज्यादा टिकट बिक चुके है. इस बुकिंग से फिल्म का एडवांस बुकिंग ग्रॉस कलेक्शन करीब 1.39 करोड़ रुपये हुआ है. 'ब्लैक पैंथर 2' की बुकिंग आज से रफ़्तार पकड़ेगी और अगले इस 4 दिन में फिल्म के शोज तेजी से भरने की उम्मीद है. अच्छे थिएटर्स में फिल्म के शोज अब जल्दी बुक हो रहे हैं यानी मार्वल की सुपरहीरो फिल्मों के फैन्स अब एक्शन में आ रहे हैं.
बड़ी फ़िल्में नहीं सामने 'ब्लैक पैंथर: वाकांडा फॉरएवर' के लिए सबसे बड़ा फायदा ये है कि इस दिन कोई बहुत बड़ी फिल्म इंडियन थिएटर्स में इसके सामने नहीं होगी. हालांकि पहले से चल रही 'कांतारा' जरूर अपनी जगह चलती रहेगी, लेकिन ब्लैक पैंथर के फैन्स का मूड पहले दिन इसे अच्छी शुरुआत दिलाएगा. हिंदी में जहां अमिताभ बच्चन की 'ऊंचाई' 11 नवंबर को रिलीज होनी है, वहीं समांथा रूथ प्रभु की पैन इंडिया फिल्म 'यशोदा' भी थिएटर्स में पहुंचेगी. 'ऊंचाई' के मुकाबले 'यशोदा' को जरूर थोड़ी बेहतर शुरुआत मिलने की उम्मीद है. लेकिन ये तय है कि इस दिन थिएटर्स में सबसे बड़ी फिल्म 'ब्लैक पैंथर: वाकांडा फॉरएवर' ही होगी.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.