
दबंग हो या रेस, डायरेक्टर बदलते ही फीकी पड़ा रंग, तीसरी फिल्म तक हुआ बुरा हाल, क्या भूल भुलैया 3 करेगी कमाल?
AajTak
2022 में कार्तिक आर्यन स्टारर 'भूल भुलैया 2' को प्रियदर्शन की जगह अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म ने शानदार बिजनेस तो किया, लेकिन ऑरिजिनल 'भूल भुलैया' के फैन्स को ये थोड़ी कम ही पसंद आई. और भी फ्रैंचाइजी फिल्में इस समस्या का शिकार हो चुकी हैं. अब नजर 'भूल भुलैया 3' पर है.
कार्तिक आर्यन, विद्या बालन, माधुरी दीक्षित और तृप्ति डिमरी स्टारर 'भूल भुलैया 3' 1 नवंबर को थिएटर्स में रिलीज होने के लिए तैयार है. दिवाली के मौके पर आ रही इस फिल्म के लिए जनता काफी एक्साइटेड है. फिल्म के ट्रेलर ने तो पॉजिटिव माहौल बनाया ही, हाल ही में आया टाइटल ट्रैक भी 'भूल भुलैया 3' को खूब हाइप दिलवा रहा है. लेकिन अपनी तीसरी फिल्म तक पहुंच चुकी 'भूल भुलैया' फ्रैंचाइजी में एक बात थोड़ी सी खटकने भी लगी है.
2007 में आई अक्षय कुमार स्टारर 'भूल भुलैया' अपने समय में बहुत पॉपुलर फिल्म थी. प्रियदर्शन के डायरेक्शन में बनी ये फिल्म जैसी हॉरर कॉमेडी लेकर आई थी वो तबतक किसी ने हिंदी फिल्मों में नहीं देखी थी. 2022 में कार्तिक आर्यन स्टारर 'भूल भुलैया 2' को प्रियदर्शन की जगह अनीस बज्मी ने डायरेक्ट किया था. इस फिल्म ने शानदार बिजनेस तो किया, लेकिन ऑरिजिनल फिल्म के फैन्स को ये थोड़ी कम ही पसंद आई.
इसकी एक वजह ये भी थी कि दूसरी फिल्म की कहानी में बहुत दम नहीं था और इसका स्क्रीनप्ले, ऑरिजिनल 'भूल भुलैया' की याद दिलाने के दम पर ज्यादा आगे बढ़ रहा था. अब दिक्कत ये है कि 'भूल भुलैया 3' में कहानी की दिशा-दशा ना जाने कहां पहुंचेगी. ऊपर से बॉलीवुड में डायरेक्टर बदलक्र आ रही सीक्वल फिल्मों में तीसरे पार्ट तक जाते-जाते बोझिल हो जाने की समस्या भी रही है. आइए उदाहरण सहित बताते हैं कैसे...
हाउसफुल अक्षय कुमार की जिन कॉमेडी फिल्मों को जनता याद करती है 'हाउसफुल' भी उनमें से एक है. इस फ्रैंचाइजी की पहली दो फिल्में साजिद खान ने डायरेक्ट कीं और इन्होने अच्छे कलेक्शन के साथ-साथ रिव्यू भी अच्छे कमाए. मगर तीसरी फिल्म में डायरेक्टर बदले गए और साजिद सामजी-फरहाद सामजी ने 'हाउसफुल 3' बनाई, जिसपर जमकर नेगेटिव रिव्यू बरसे.
इस पूरी फ्रैंचाइजी में तीसरी फिल्म लोगों को सबसे कम याद रहती है. हालांकि मेकर्स यहीं नहीं रुके और 'हाउसफुल 4' भी बनी जिसे सामजी भाइयों में से अकेले फरहाद ने डायरेक्ट किया. अक्षय कुमार का 'बाला' गाना छोड़ दें तो इस फिल्म का कुछ भी याद करने लायक नहीं था.
रेस सैफ अली खान और अक्षय खन्ना के साथ शुरू हुई 'रेस' फ्रैंचाइजी को अपने समय की सबसे स्टाइलिश बॉलीवुड थ्रिलर फिल्मों में गिना जाता है. ये फिल्म अब्बास-मस्तान ने डायरेक्ट की थी. 'रेस 2' में जॉन अब्राहम और दीपिका पादुकोण की भी एंट्री हुई, मगर सेम डायरेक्टर रहने से फिल्म का फ्लेवर बरकरार रहा. फिर तीसरी फिल्म में डायरेक्टर बने रेमो डी'सूजा और हीरो बन गए सलमान खान. 'रेस 3' उन फिल्मों में से एक है जो खुद सलमान के फैन्स को भी नहीं पसंद आईं.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.