दंगों में किस कर दुनिया भर में फेमस हुआ ये कपल, सुनाई उस रात की कहानी
AajTak
कनाडा के वैकूंवर शहर में 10 साल पहले दंगा हुआ था. उस दौरान फोटोग्राफर रिचर्ड लैम ने कई तस्वीरें क्लिक की थीं लेकिन रिचर्ड की एक तस्वीर ने उन्हें काफी सुर्खियां दिलाई थीं. ये तस्वीर एक कपल की थी जो दंगों के बीच किस करने के चलते काफी वायरल हो गया था.
कनाडा के वैकूंवर शहर में 10 साल पहले दंगा हुआ था. उस दौरान फोटोग्राफर रिचर्ड लैम ने कई तस्वीरें क्लिक की थीं लेकिन रिचर्ड की एक तस्वीर ने उन्हें काफी सुर्खियां दिलाई थीं. ये तस्वीर एक कपल की थी जो दंगों के बीच किस करने के चलते काफी वायरल हो गया था. (फोटो क्रेडिट: रिचर्ड लैम Getty Images). इस कपल का नाम स्कॉट जोन्स और एलेक्सा थॉमस है. स्कॉट जहां ऑस्ट्रेलिया के हैं वही थॉमस कनाडा की हैं. खास बात ये है कि इस वायरल किस के दस सालों बाद भी ये कपल अब भी साथ है. दोनों फिलहाल ऑस्ट्रेलिया के पर्थ शहर में साथ रहते हैं. (फोटो क्रेडिट: Getty Images) उस रात ये कपल कनाडा के वैंकूवर शहर में मौजूद था और अपने दोस्त के घर से लौटने के बाद वापस अपने घर लौट रहा था. वे जब रास्ते में थे तो उन्होंने देखा था कि शहर में काफी हिंसक प्रदर्शन हो रहे हैं और उन्हें जल्द एहसास हो गया कि यहां दंगे भड़के हुए हैं. (फोटो क्रेडिट: Getty Images)Prayagraj Mahakumbh: अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत रवींद्र पुरी ने IIT इंजीनियर से बाबा बने अभय सिंह, हर्षा रिछारिया और मोनालिसा जैसे चेहरों पर पूरे महाकुंभ की सुर्ख़ियों को हाईजैक करने का आरोप लगाया है. महंत पुरी ने कहा कि इस महाकुंभ में हजारों ऐसे साधु-संत या ऐसे महामंडलेश्वर आए हैं, जो इन लोगों से कहीं ज्यादा पढ़े-लिखे हैं.
Samsung Galaxy S25 सीरीज के साथ नए AI फीचर्स का भी लॉन्च किया है. Gemini के इंटिग्रेशन के साथ बीते साल लॉन्च किए गए Circle to Search को अपग्रेड किया है. वहीं, Audio Eraser फीचर को लेकर आए हैं. इन दोनों AI फीचर्स की मदद से यूजर्स को नेक्स्ट लेवल एक्सपीरियंस मिलेगा. आइए इसके बारे में डिटेल्स में जानते हैं.