![थिएटर्स में फिर कोहराम मचाने को तैयार प्रभास, 'सलार' को मिलेगी साल की सबसे बड़ी ओपनिंग](https://akm-img-a-in.tosshub.com/aajtak/images/story/202312/65852eb13edf9-prabhas-in-salaar-223735915-16x9.jpg)
थिएटर्स में फिर कोहराम मचाने को तैयार प्रभास, 'सलार' को मिलेगी साल की सबसे बड़ी ओपनिंग
AajTak
पैन इंडिया स्टार प्रभास की फिल्म 'सलार' आज थिएटर्स में रिलीज हो गई है. KGF फ्रैंचाइजी के डायरेक्टर प्रशांत नील और प्रभास का कॉम्बो स्क्रीन पर एक तगड़ा गैंगस्टर ड्रामा लेकर आ रहा है. प्रभास की पिछली फिल्में फ्लॉप रही हैं और उनके स्टारडम पर सवाल उठ रहे थे. मगर 'सलार' फिर से उनकी पावर साबित करने को तैयार है.
इंडियन सुपरस्टार प्रभास और KGF यूनिवर्स तैयार करने वाले प्रशांत नील की जोड़ी थिएटर्स में बड़ा धमाका करने के लिए पूरी तरह तैयार है. 'बाहुबली 2' के बाद से ही प्रभास सबसे बड़े इंडियन सुपरस्टार्स में गिने जाते हैं. उनकी फिल्मों का इंतजार जनता को बेसब्री से रहता है और पहले दिन उनकी रिलीज थिएटर्स में जमकर भीड़ जुटाती है. लेकिन उनकी पिछली फिल्मों 'आदिपुरुष', 'राधे श्याम' और 'साहो' उनके कद के हिसाब से परफॉर्म नहीं कर पाईं और इसकी वजह से प्रभास के स्टारडम पर भी सवाल उठने लगे.
मगर अब 'सलार' फिर से प्रभास के नाम का जलवा बनाने को पूरी तरह तैयार है. इस फिल्म की अनाउंसमेंट के बाद से ही जनता टकटकी लगाए इसका इंतजार कर रही थी. इस एक्साइटमेंट का असर फिल्म की एडवांस बुकिंग पर नजर आ रहा है और 'सलार' एक बहुत बड़ी ओपनिंग के लिए तैयार नजर आ रही है. आज थिएटर्स में पहुंची 'सलार' का जैसा क्रेज है, वो बता रहा है कि प्रभास दो बड़ी फ्लॉप देने के बाद भी उसी कद के सुपरस्टार हैं, जिसके लिए उन्हें जाना जाता है.
'सलार' की धुआंधार एडवांस बुकिंग प्रभास और प्रशांत नील के कॉम्बो से जनता की उम्मीदें कितनी तगड़ी हैं, इसका सबूत 'सलार' की एडवांस बुकिंग है. सैकनिल्क के अनुसार, पांच भाषाओं में रिलीज हो रही 'सलार' के लिए इंडिया में धुआंधार एडवांस बुकिंग हुई है. प्रभास की फिल्म ने एडवांस बुकिंग से ही करीब 49 करोड़ रुपये का ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है.
बुकिंग की इस रफ्तार से अनुमान लगाना आसान है कि इंडिया में ही फिल्म का नेट कलेक्शन बड़े आराम से 80-90 करोड़ रुपये की रेंज में पहुंच सकता है. इस साल सबसे ज्यादा नेट इंडिया कलेक्शन करने वाली फिल्मों की बात करें तो प्रभास की फ्लॉप फिल्म 'आदिपुरुष' ने पहले दिन ही 86.75 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था. इसके बाद शाहरुख खान की 'जवान' (75 करोड़) और थलपति विजय की 'लियो' (64.80 करोड़) आती हैं. 'सलार' के रिव्यूज अगर ठीकठाक हुए और जनता से इसे तारीफ मिलनी शुरू हो गई तो प्रभास बड़े आराम से अपना ही रिकॉर्ड बेहतर कर सकते हैं.
साल की सबसे बड़ी ओपनिंग लाएगी 'सलार' ट्रेड एनालिस्ट निशित शॉ ने सोशल मीडिया पोस्ट में जानकारी दी कि वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 'सलार' ने एडवांस बुकिंग से ही 90 करोड़ रुपये से ज्यादा ग्रॉस कलेक्शन कर लिया है. भारत ही नहीं, विदेशों में भी फिल्म का क्रेज जबरदस्त चल रहा है. इस क्रेज के दम पर प्रभास की फिल्म इस साल की सबसे बड़ी ओपनिंग लाने वाली फिल्म बनने जा रही है. एडवांस बुकिंग के दम पर लगाए गए अनुमान कहते हैं कि 'सलार' पहले दिन ही वर्ल्डवाइड बॉक्स ऑफिस पर 175 करोड़ तक का ग्रॉस कलेक्शन कर सकती है.
2023 में थलपति विजय की 'लियो' वर्ल्डवाइड सबसे बड़ी ओपनिंग करने वाली इंडियन फिल्म थी इसने पहले दिन 148.5 करोड़ का वर्ल्डवाइड ग्रॉस कलेक्शन किया था. प्रभास की 'आदिपुरुष' (140 करोड़) और शाहरुख की 'जवान' (129.6 करोड़) इसके बाद आती हैं. 'सलार' का क्रेज दिखा रहा है कि प्रभास इन दोनों का रिकॉर्ड बड़े अंतर से तोड़ने वाले हैं.