
थिएटर्स के लिए बड़ा होगा 30 सितंबर का दिन, सिर्फ हिंदी नहीं, कन्नड़ और तमिल में भी फिल्में होंगी रिलीज
AajTak
ऋतिक रोशन की 'विक्रम वेधा' 30 सितंबर को थिएटर्स में रिलीज होने जा रही है. लेकिन इसकी टक्कर में 'पोन्नियिन सेल्वन' है जो तमिल सिनेमा का ड्रीम प्रोजेक्ट कही जा सकती है. लेकिन 30 सितंबर को ये अकेली तमिल फिल्म नहीं होगी जिसके लिए थिएटर्स भरेंगे. इसी दिन एक जबरदस्त कन्नड़ फिल्म भी बॉक्स ऑफिस पर तूफान मचाने को तैयार है.
हिंदी दर्शकों के लिए सितंबर का महीना जोरदार होने वाला है. जहां अभी तक थिएटर्स में रणबीर कपूर, आलिया भट्ट की 'ब्रह्मास्त्र' चल ही रही है, वहीं 30 सितंबर की तारीख भी करीब आ रही है, जो थिएटर्स में एक बार फिर से जोरदार भीड़ जुटा सकती है. इस दिन ऋतिक रोशन और सैफ अली खान की फिल्म 'विक्रम वेधा' रिलीज होने वाली है.
फिल्म का ट्रेलर जनता को बहुत पसंद आया है और वो ऋतिक के गैंगस्टर लुक की तारीफ करते नहीं थक रहे. वहीं सैफ अली खान की इंटेंसिटी भी जनता को बहुत हिट कर रही है. 'विक्रम वेधा' का गाना 'अल्कोहोलिया' हाल ही में रिलीज हुआ है और ऋतिक के जानदार डांस के साथ, गाने के चटपटे लिरिक्स माहौल जमा रहे हैं. मतलब 'विक्रम वेधा' की रिलीज से पहले भौकाल पूरा बन रहा है. लेकिन 30 सितंबर को ये अकेली फिल्म नहीं है जिसका माहौल जनता में बना हुआ है.
इंडियन सिनेमा की बात करें तो इस दिन सिर्फ हिंदी ही नहीं, तमिल और कन्नड़ में भी बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं. आइए बताते हैं इनके बारे में:
पोन्नियिन सेल्वन
डायरेक्टर मणि रत्नम की फिल्म बनी तमिल में है, लेकिन ये हिंदी, तेलुगू, कन्नड़ और मलयालम मने भी रिलीज होगी. चोल साम्राज्य की कहानी पर बनी 'पोन्नियिन सेल्वन' (Ponniyin Selvan) तमिल सिनेमा का ड्रीम प्रोजेक्ट कहा जा सकता है और भारत की सबसे महत्वाकांक्षी फिल्मों में से एक है. जहां इसका बजट 500 करोड़ रुपये बताया जा रहा है, वहीं फिल्म में विक्रम, कार्थी, जयम रवि, ऐश्वर्या राय, त्रिशा और प्रकाश राज जैसे दमदार एक्टर्स हैं.
'पोन्नियिन सेल्वन' के हिंदी ट्रेलर और गानों को भी बहुत पसंद किया जा रहा है. पिछले कुछ समय में साउथ फिल्मों के हिंदी वर्जन को भीड़ लागाकर देखने पहुंची हिंदी जनता इस फिल्म को भी जोरदार बना सकती है. ऐसे में 'विक्रम वेधा' के लिए सबसे बड़ा चैलेंज अगर कोई है तो 'पोन्नियिन सेल्वन'.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.