
'तौबा तौबा' में विक्की के डांस नहीं, इस बात से खुश हुईं कटरीना, एक्टर ने बताया ऋतिक के मैसेज से कैसा लगा
AajTak
सोशल मीडिया पर सलमान खान और ऋतिक रोशन जैसे स्टार्स ने 'तौबा तौबा' में विक्की के डांस और स्वैग की तारीफ की. विक्की ने बताया कि ऋतिक रोशन की तारीफ से उन्हें कैसा महसूस हुआ. उन्होंने ये भी बताया कि उनकी पत्नी कटरीना कैफ, जो खुद बेहतरीन डांसर हैं, उनका इस गाने पर क्या रिएक्शन था.
विक्की कौशल की फिल्म 'बैड न्यूज' का ट्रेलर हाल ही में आया था, जिसकी कॉमेडी लोगों को बहुत मजेदार लग रही थी. मगर अब विक्की अपनी कॉमेडी नहीं, बल्कि स्वैग भरे डांस से धमाल मचा रहे हैं. फिल्म के पहले गाने 'तौबा तौबा' में विक्की के डांस स्टेप और फिल्म की एक्ट्रेस तृप्ति डिमरी के साथ उनकी केमिस्ट्री को बहुत पसंद किया जा रहा है.
सोशल मीडिया पर सलमान खान और ऋतिक रोशन जैसे स्टार्स ने 'तौबा तौबा' में विक्की के डांस और स्वैग की तारीफ की. विक्की ने बताया कि डांस के आइकॉन माने जाने वाले ऋतिक रोशन की तारीफ से उन्हें कैसा महसूस हुआ. उन्होंने ये भी बताया कि उनकी पत्नी कटरीना कैफ, जो खुद बेहतरीन डांसर हैं, उनका इस गाने पर क्या रिएक्शन था.
ऋतिक का कमेंट देखने के बाद बदल गए विक्की के तेवर विक्की कौशल ने 'तौबा तौबा' गाना अपने इंस्टाग्राम पर भी शेयर किया था. इसपर कमेंट करते हुए, हार्ट इमोजी के साथ ऋतिक ने लिखा था, 'वेल डन मैन... ये स्टाइल बहुत पसंद आया.'
फिल्म कम्पेनियन के साथ इंटरव्यू में विक्की ने बताया कि जब उन्होंने ऋतिक का कमेंट पढ़ा तो हैरान होकर पहले अपना फोन साइड कर दिया. विक्की ने बताया, 'मैं एक इवेंट से लौट रहा था और अपनी कार में मैंने कमेंट पढ़ा और अपना फोन बगल वाली सीट पर फेंक दिया. मुझे ऐसा लगा कि 'अब हो गया... सब लोग मुझसे तमीज से बात करो ऋतिक सर ने मेरे डांस की तारीफ की है.'
विक्की ने बताया कि उनके अन्दर सालों से एक डांसर बैठा हुआ था, जो बाहर आने का मौका खोज रहा था. उन्होंने पूरी टीम का शुक्रिया अदा किया जिन्होंने उनके अंदर छिपे डांस के लिए इस प्यार को बाहर आने का मौका दिया.
विक्की ने बताया कि 'तौबा तौबा' में उनके डांस का हुक-स्टेप बहुत मुश्किल नहीं था. पहले उन्हें लगा कि ये बहुत मुश्किल होगा, लेकिन जब कोरियोग्राफर ने उन्हें ये स्टेप सिखाया तो वो हैरान थे कि 'ये तो हो गया!' विक्की ने बताया कि उन्हें इस गाने की प्रैक्टिस के लिए बस 4 दिन लगे.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.