तेलंगाना में जेपी नड्डा की तस्वीर के साथ कब्र के वीडियो पर बवाल, स्मृति ईरानी बोलीं- विनाश काले विपरीत बुद्धि
AajTak
टीआरएस नेता और मंत्री हरीश राव ने कुछ खबरों के साथ ट्वीट किया और सवाल किया- चौतुप्पल में फ्लोराइड अनुसंधान केंद्र और फ्लोराइड पीड़ितों को विशेष सहायता का आश्वासन दिया था. इसमें से कितने वादों को अब तक पूरा किया गया है? कृपया जवाब दीजिए. ट्वीट में जेपी नड्डा को टैग किया है. बता दें कि 2016 में नड्डा स्वास्थ्य मंत्री थे.
तेलंगाना राष्ट्र समिति (TRS) और भारतीय जनता पार्टी (BJP) के बीच एक ट्वीट को लेकर रार छिड़ गई है. टीआरएस नेताओं ने ट्वीटर पर कुछ खबरें शेयर कीं और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से सवाल पूछे हैं. टीआरएस का दावा है कि जेपी नड्डा यहां 2016 में आए थे और मैरीगुडा में 300 बेड का अस्पताल बनवाने का वादा किया था. वहीं, आंध्र प्रदेश के बीजेपी नेता ने एक वीडियो ट्वीट किया और दावा किया कि ये कब्र टीआरएस नेताओं ने बनाई है. इसके आगे नड्डा की तस्वीर लगी है और एक पोस्टर में अंग्रेजी में लिखा है- क्षेत्रीय फ्लोराइड शमन और अनुसंधान केंद्र, चौतुप्पल. वीडियो सामने आने पर बीजेपी चौतरफा हमला कर रही है. केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने लिखा- भारतीय राजनीति में एक नया निचला स्तर. विनाश काले विपरीत बुद्धि!
टीआरएस नेता और मंत्री हरीश राव ने कुछ खबरों के साथ ट्वीट किया और सवाल किया- चौतुप्पल में फ्लोराइड अनुसंधान केंद्र और फ्लोराइड पीड़ितों को विशेष सहायता का आश्वासन दिया था. इसमें से कितने वादों को अब तक पूरा किया गया है? कृपया जवाब दीजिए. ट्वीट में जेपी नड्डा को टैग किया है. बता दें कि 2016 में नड्डा स्वास्थ्य मंत्री थे. टीआरएस ने कहा कि आपने जो वादा किए थे, उसे छह साल हो गए हैं. तेलंगाना सरकार ने इस केंद्र की स्थापना के लिए चौतुप्पल में 8.2 एकड़ जमीन आवंटित की है. छह साल बाद भी केंद्र ने फ्लोराइड रिसर्च सेंटर को एक भी पैसा नहीं दिया है. नड्डा ने मैरीगुडा में 300 बेड का अस्पताल बनाने का भी वादा किया था.
अगर बीजेपी के 18 करोड़ कार्यकर्ता ऐसा करने लगें तो...
इन ट्वीट पर बीजेपी नेताओं ने हमला बोला. आंध्र प्रदेश में बीजेपी महासचिव विष्णु वर्धन रेड्डी ने सबसे पहले वीडियो ट्वीट किया और कहा- ये निंदनीय है. टीआरएस कार्यकर्ताओं ने हमारे पार्टी अध्यक्ष की कब्र जैसा आकार बनाया है. इसकी घोर निंदा करते हैं. सब को पता है कि केटीआर बीजेपी के बढ़ते जनसमर्थन से निराश हैं, लेकिन सोचिए अगर बीजेपी के 18 करोड़ सदस्य टीआरएस के साथ ऐसा ही करने लगें!
बीजेपी ने कार्रवाई की चेतावनी दी
वहीं, भाजपा प्रवक्ता और पूर्व एमएलसी रामचंदर राव ने कहा कि बीजेपी इस हरकत की निंदा करती है. उन्होंने टीआरएस नेताओं पर इस कृत्य का आरोप लगाया. उन्होंने चेतावनी भी दी कि कानूनी कार्रवाई करेंगे. वहीं, टीआरएस के प्रवक्ता एम.कृशांक ने कहा- इस चुनावी समय में कई लोग बीजेपी को उनके झूठे वादों की याद दिला रहे हैं. जब जेपी नड्डा जी स्वास्थ्य मंत्री थे तो उन्होंने फ्लोराइड पीड़ितों के लिए फ्लोरोसिस रोगियों के लिए 300 बेड के अस्पताल का वादा किया था.
गौतम अडानी पर आरोप है कि उन्होंने अमेरिका के निवेशकों के पैसे से भारत में सरकारी अधिकारियों को रिश्वत दी और ये रिश्वत भी उन प्रोजेक्ट्स के लिए दी गई, जिससे 20 वर्षों में अडानी ग्रुप की एक कम्पनी को 2 बिलियन अमेरिकी डॉलर्स यानी भारतीय रुपयों में लगभग 16 हज़ार 881 करोड़ रुपये का मुनाफा होने का अनुमान है. आरोप है कि इस मुनाफे के लिए साल 2021 से 2022 के बीच आंध्र प्रदेश, ओडिशा, जम्मू-कश्मीर, तमिलनाडु और छत्तीसगढ़ की सरकारों को लगभग 2200 करोड़ रुपये की रिश्वत दी गई.
गौतम अडानी एक बार फिर चर्चा में हैं क्योंकि उन पर सोलर एनर्जी प्रोजेक्ट्स के ठेके पाने के लिए भारतीय अधिकारियों को करोड़ों रुपये की रिश्वत देने का आरोप है. इस मामले पर NSUI ने भी प्रदर्शन किया है. इस मुद्दे ने राजनीतिक और व्यावसायिक जगत में खलबली मचा दी है, जिसमें भ्रष्टाचार और व्यापारिक नैतिकता के सवाल शामिल हैं.