
तेज बारिश में भीगकर गार्ड ने पकड़ी Nora Fatehi की साड़ी, एक्ट्रेस का टशन देख भड़के यूजर्स, बोले- महारानी हो क्या?
AajTak
नोरा फतेही डांस रियलिटी शो डांस दीवाने जूनियर को जज कर रही हैं. ऐसे में जब वो शो के सेट पर पहुंचीं तो उस समय तेज बारिश हो रही थी. बारिश होने की वजह से नोरा को गाड़ी से उतरते टाइम काफी मशक्कत करनी पड़ी. लेकिन ऐसा क्या हो गया कि लोग उन्हें ट्रोल करने लगे?
नोरा फतेही बॉलीवुड की उन एक्ट्रेसेस में शुमार हैं, जिनके लिए फैंस की दीवानगी सिर चढ़कर बोलती है. नोरा के किलर डांस मूव्स के अलावा उनके सिजलिंग अवतार पर भी फैंस फिदा रहते हैं. लेकिन अब ऐसा क्या हो गया कि फैंस की फेवरेट नोरा फतेही को ट्रोलिंग का सामना करना पड़ रहा है.
क्यों ट्रोल हो रहीं नोरा फतेही?
नोरा फतेही डांस रियलिटी शो डांस दीवाने जूनियर को जज कर रही हैं. ऐसे में जब वो शो के सेट पर पहुंचीं तो उस समय तेज बारिश हो रही थी. बारिश होने की वजह से नोरा को गाड़ी से उतरते टाइम काफी मशक्कत करनी पड़ी. वे बारिश के पानी में अपनी साड़ी को भीगने से बचाती दिखीं और इसके लिए उन्होंने अपने सिक्योरिटी गार्ड की मदद ली. लेकिन नोरा का वीडियो सामने आते ही लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया.
सोशल मीडिया पर नोरा फतेही के कई वीडियोज वायरल हो रहे हैं. वायरल वीडियो में आप देख सकते हैं कि तेज बारिश में नोरा फतेही जब कार से बाहर निकलती हैं तो उनका सिक्योरिटी गार्ड खुद बारिश में भीगते हुए एक्ट्रेस की साड़ी को संभालता है और उन्हें भीगने से बचाता है.
नोरा पर भड़क रहे यूजर्स
लेकिन नोरा का अपने गार्ड से यूं साड़ी को पकड़वाना सोशल मीडिया यूजर्स को पसंद नहीं आया. कई लोग नोरा को उनके इस बिहेवियर के लिए जमकर ट्रोल कर रहे हैं और खरी-खोटी सुना रहे हैं. नोरा फतेही पर भड़कते हुए एक यूजर ने लिखा- ये कहीं की महारानी है क्या? गार्ड को बारिश में भीगता देखकर एक दूसरे यूजर ने अपनी चिंता जताई. यूजर ने लिखा- बेचारा बारिश में पूरी तरह भीग गया है सिर्फ इनकी (नोरा) ड्रेस पकड़ने की वजह से.

अविनाश दास के डायरेक्शन में बनीं फिल्म इन गलियों में एक रोमांटिक ड्रामा है. जिसमें प्रेम-समाज और सोशल मीडिया के प्रभाव पर बात की गई है. फिल्म में एक्टर जावेद जाफरी, विवान शाह, अवंतिका दासानी ने लीड रोल प्ले किया है. 14 मार्च को रिलीज हो रही इस फिल्म ने समाज को सशक्त बनाने के लिए शानदार संदेश दिया है. फिल्म का निर्माण विनोद यादव, नीरू यादव ने किया है. इन गलियों में जावेद जाफरी मिर्जा साहब के रोल में समाज को सुधारने उतरे हैं. ये कहानी जरूर देखें लेकिन क्यों ये जानने के लिए जरूर देखें खास बातचीत.

बॉलीवुड से लेकर टीवी और यहां तक की पाकिस्तानी सिनेमा में भी 11 मार्च, मंगलवार के दिन हलचल मची रही. 'अपोलीना' शो की एक्ट्रेस अदिति शर्मा अपनी तलाक की खबरों को लेकर चर्चा में रहीं. वहीं पाकिस्तानी क्रिकेटर शोएब मलिक की तीसरी पत्नी सना जावेद के प्रेग्नेंट होने की खबरें सामने आईं. फिल्म रैप में पढ़ें बड़ी खबरें.